Menu Close

श्री श्री जयंत बाळाजी आठवलेजी का अमृत महोत्सव तो विष्णु प्रतिरुप तपोनिष्ठ डॉ. जयंत-अवतार दिवस ! – महर्षि भृगुजी

२.५.२०१७ को डॉ. विशाल शर्मा के माध्यम से भृगु महषिजी का आशीर्वादरूपी फलादेश प्राप्त हुआ । इस फलादेश में भृगु महर्षिजी ने सनातन के कार्य के लिए मुक्तहस्तों के साथ आशीर्वाद दिए । पहली बार ही इतना बडा फलादेश हुआ । इसमें भृगु महर्षिजी ने कहा, ‘‘परात्पर गुरु डॉक्टरजी का अमृत महोत्सव तो प्रकाशोत्सव ही है । इस दिन को आप श्रीविष्णु प्रतिरूप तपोनिष्ठ तपोमूर्ति डॉ. जयंत-अवतार दिवस ही कहिए । आगे जाकर परात्पर गुरु डॉक्टरजी का अवतार चिरंजीवी अवतार के रूप में गौरवान्वित होगा । अर्थात उनका कार्य शाश्‍वत कार्य के ही एक प्रतिक के रूप में माना जाएगा । इस दिन हम वहां प्रत्यक्षरूप से उपस्थित होकर सुदर्शन यज्ञ एवं शांती यज्ञ करेंगे ।

इस फलादेश का महत्त्व यह कि, भृगु महर्षिजी ने पहली बार इस फलादेश के माध्यम से हिन्दू राष्ट्र आएगा एवं धर्म की स्थापना होगी, यह महाआशीर्वाद देकर हिन्दू राष्ट्र आने के विषय में निहित विचारपर ईश्‍वरीय मुद्रा अंकित की ।

– सद्गुरु(श्रीमती) अंजली गाडगीळजी

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *