हजारीबाग : बड़ा बाजार थाना क्षेत्र के इमली कोठी एरिया में प्रलोभन दे धर्मातरण कराने का आरोप संत कोलंबा के सहायक शिक्षक अमित सोरेन व र्इसार्इ धर्म प्रचारक दामोदर दोराई गुरू (चाईबासा निवासी) पर लगा है। दोनों को इमली कोठी से एक बीमा एजेंट के हो-हल्ला के बाद लोगों ने पकड़ कर बड़ा बाजार पुलिस के हवाले किया है। वहीं मौके से दो अन्य लोग फरार हो गए। मौके से लोगों ने बड़ी संख्या में र्इसार्इ साहित्य, चंगाई सभा का पोस्टर निमंत्रण पत्र बरामद किया है।
शिक्षक अमित सोरेन पूर्व से विवादित रहे है, इन पर पहले भी छात्र के साथ मारपीट के आरोप थे। धर्मातरण को लेकर दो आवेदन बड़ा बाजार थाना में दिया गया है। पहला आवेदन इमली कोठी निवासी अशोक यादव ने दिया है। इसमें उन्होंने कहा कि पिछले दो माह से उनपर र्इसार्इ बनने का दबाव दिया जा रहा था । मंगलवार को तो सोरेन जबरदस्ती करने लगे। वहीं दूसरा आवेदन सागर कुमार तथा राहुल अग्रवाल ने दिया है जिसमें विद्यालय के बाहर इनके द्वारा लगातार पर्चा बांटकर उनके द्वारा बड़े मिशनरी विद्यालय में पढ़ाने, रहने खाने तथा चंगाई सभा में आने का प्रलोभन देने का आरोप लगाया है। बड़ा बाजार थाना प्रभारी नथूनी प्रसाद ने पूरे मामले में जांच कर कार्रवाई करने की बात कहीं है।
वहीं धर्मांतरण की सूचना पर पहुंचे बजरंग दल के संजय चौबे, भारतीय मजदूर संघ के उपाध्यक्ष संजय उपाध्याय व संघ के कार्यकर्ताओं ने घटना की निंदा की। उन्होंने कहा कि, एक सप्ताह पूर्व भी इनके द्वारा संत कोलंबा स्टेडियम में तीन दिवसीय चंगाई सभा का आयोजन कर बीमारी दूर करने के नाम पर धर्मांतरण करने को लोगों को उकसाया गया था।
चानो हनुमान मंदिर में पर्चा फेंकने वाला निकला र्इसार्इ प्रचारक
मुफ्फसिल थाने में मंदिर में पर्चा साटने और बाबा बालकपुरी के आवास में धर्मातरण का पर्चा फेंकने को लेकर दर्ज मुकदमे के बाद मंगलवार को गिरफ्तार र्इसार्इ प्रचारक दामोदर दोराई गुरू की पहचान बाबा बालकपुरी के नाम से हुर्इ है। बताया कि ये वही व्यक्ति हैं, जो घटना के दिन चानो और ओरिया में पर्चा का वितरण कर रहे थे।
स्त्रोत : जागरण