आंदोलन के पश्चात् हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से उपविभागीय अधिकारियों को प्रस्तुत किया गया निवेदन
पंढरपुर (जनपद सोलापुर) : १३ मई को यहां के छत्रपति शिवाजी महाराज चौक में वारकरियों के साथ हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से तीव्र आंदोलन किया गया । उस समय कुछ मांगे की गई ।
वे मांगे इस प्रकार है, ‘श्री विठ्ठल-रुक्मिणी मंदिर समिति की गोशाला के गौओं ने प्लास्टिक खाने के कारण उनकी मृत्यु हुई है । इस मृत्यु के लिए उत्तरदायी सभी लोगों पर कडी कार्रवाही करें ।’ तदनंतर १५ मई को यहां के उपविभागीय अधिकारी कार्यालय में निवेदन प्रस्तुत किया गया । कार्यालय की ओर से निवासी उपविभागीय अधिकारी श्री. शेंडगे ने इस निवेदन का स्वीकार किया । उस समय श्री. शेंडगे ने यह आश्वासन दिया कि, ‘इस बात पर हम निश्चित कृती करेंगे ।’ प्रशासन को प्रस्तुत किए गए निवेदन में ‘गोशाला का कार्य पारदर्शक हो, साथ ही चारा तथा संगोपन उचित योग्य प्रकार से किया जाए’, इन मांगों के साथ-साथ अन्य मांगे भी की गई हैं । उस समय हिन्दू महासभा के अध्यक्ष श्री. बाळासाहेब डिंगरे, समाजसेवक सुनील सतपाल, श्री शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान के श्री.
प्रतापसिंह साळुंखे, पेशवा युवा मंच के श्री. गणेश लंके, हिन्दू जनजागृति समिति के सर्वश्री राजन बुणगे, शशीशेखर पाटिल, मोहन लोखंडे, राजेंद्र माळी
इत्यादि उपस्थित थे ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात