‘हिन्दू राष्ट्र’ के मुहूर्त की नीव रखने हेतु कान्हादेश के हिन्दुओं ने भी अपनी कमर कस ली !
१. धुलिया के शिवशक्तिनगर में स्थित श्री हनुमान मंदिर में ‘साधना एवं हिन्दू राष्ट्र’ इस विषय पर श्री. उदय बडगुजर ने प्रवचन लिया।
२. चोपडा के साने गुरुजी वसाहत में ‘साधना एवं हिन्दू राष्ट्र’ इस विषय पर कु. जयश्री पाटिल ने प्रवचन लिया। इसमें उपस्थित महिलाओं ने धर्मशास्त्र को जान लेने की सिद्धता दर्शाते हुए हर सप्ताह में नियमित रूप से सत्संग प्रारंभ करने की मांग की। प्रवचन हेतु श्रीमती सपना भोई ने दायित्व उठाकर सेवा की। इस कार्यक्रम में ३० से भी अधिक महिलाएं उपस्थित थीं।
२. धुलिया में सामूहिक मंदिर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर, श्री ओंकारेश्वर महादेव मंदिर में स्वच्छता की गई। इस अवसरपर हिन्दू एकता आंदोलन के श्री. मनोज घोडके, श्री. शेखर भडांगे एवं श्री. पंकज धात्रक सहित स्थानीय धर्माभिमानियों ने सहयोग दिया।
४. कुली-मापाडी क्षेत्र के श्री हनुमान मंदिर में ‘साधना एवं हिन्दू राष्ट्र’ इस विषय पर श्री. पंकज बागुल ने प्रवचन लिया। इस समय ४० धर्माभिमानी उपस्थित थे।
बुर्हानपुर (मध्य प्रदेश) : यहां के महालक्ष्मी मंदिर में १४ एवं १५ मई को गोपालनगर के साई मंदिर स्वच्छता अभियान चलाया गया।
इस अवसरपर श्रीमती रंजना दाणेज, श्रीमती पिंकी माहेश्वरी, श्रीमती कुसुम माहेश्वरी, कु. दीप्ती माहेश्वरी एवं हिन्दू धर्माभिमानी श्री. संदीप सहित अन्य २ धर्माभिमानी उपस्थित थे।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात