लुधियाना : पंजाब के तलवाड़ा शहर से करीब ३४ किलोमीटर की दूरी पर पोंग डैम की झील के बीच बना एक अद्भुत मंदिर, जो साल में केवल चार महीने (मार्च से लेकर जून तक) ही नजर आता है। बाकी समय मंदिर पानी में ही डूबा रहता है। पानी उतरने के कारण अब ये मंदिर नजर आने लगा है जिससे यहां पर टूरिस्ट का आना शुरू हो जाएगा। मंदिर बहुत ही मजबूत पत्थर से बना है और इसलिए ३५ साल पानी में डूबने के बाद यह मंदिर वैसा का वैसा ही है।
ये है पानी में डूबे रहने का कारण ….
• इन मंदिरों के पास एक बहुत ही बड़ा स्तंभ है। जब पौंग डैम झील का पानी काफी ज्यादा होता है तब यह सभी मंदिर पानी में डूब जाते है, केवल इस स्तंभ का ऊपरी हिस्सा ही नजर आता है।
• इस मंदिर के पत्थरों पर माता काली और भगवान गणेश जी के प्रतिमा बनी हुई है। मंदिर के अंदर भगवान विष्णु और शेष नाग की मूर्ति रखी हुई है।
• इस मंदिर तक पहुंचने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ता है। मंदिर के आस-पास टापू की तरह जगह है जिसका नाम रेनसर है।
• रेनसेर में फॉरेस्ट विभाग का गेस्ट हाउस है। यहां पोंग डैम बनने से पहले देश के कोने-कोने से लोग यहां दर्शन करने के लिए आते थे।
• यहां पर कई तरह के प्रवासी पंछी देखे जा सकते हैं। मार्च से जून तक दूर-दूर से पर्यटक इस मंदिर को देखने के लिए आते हैं।
• इस मंदिर तक पहुंचने के लिए तलवाड़ा से ज्वाली बसद्वारा आया जा सकता है।
पानी में रहने के बाद अभी तक सही सलामत है इमारत
• यहां पर कुल आठ मंदिर हैं, जो कि बाथू नामक पत्थर से बने हैं। इसलिए इसका नाम बाथू की लड़ी पड़ा है।
• इन मंदिरों के पास एक बहुत बड़ा स्तंभ है, जब झील में जलस्तर बढ़ जाता है तो केवल स्तंभ का ऊपरी हिस्सा नजर आता है।
• स्तंभ के अंदर लगभग २०० सीढ़ियां हैं। स्तंभ के ऊपर से १५ किलोमीटर तक झील का खूबसूरत नजारा दिखाई देता है।
पांडवों ने लिया था आश्रय …
• त्रेता युग से पहले अज्ञातवास के दौरान पांडवों ने यहां आश्रय लिया था और भगवान शिव की पूजा करने के लिए यह मंदिर बनवाया था।
• इन मंदिरों के बारे में कहा जाता है कि महाभारत काल में पांडव ने यहां स्वर्ग जाने के लिए सीढ़ी बनवाने की कोशिश की थी। जो सफल नहीं हो सकी।
• तब वह शिवरात्रि को भगवान शिव की पूजा करते थे। अब मंदिर साल में चार महीने ही नजर आता है। जिन दिनों में पानी होता है तो लोग कश्तियों की मदद से मंदिर तक जाते हैं।
स्त्रोत : दैनिक भास्कर