Menu Close

देशद्रोही बयान देनेवाले मौलाना बरकती की मस्जिद में घुस कर पिटाई

कोलकाता : लाल बत्ती ना हटाने पर अड़े रहने वाले और हमेशा विवादित फतवे जारी करने वाले कोलकाताके टीपू सुल्तान मस्जिद के शाही इमाम मौलाना बरकती की पिटाई का मामला सामने आया है। कुछ लोगों ने मस्जिद में घुसकर मौलाना बरकती की पिटाई कर दी है। पिटाई करने वाले शख्स का नाम उपदेश राणा बताया जा रहा है। उपदेश राणा ने बरकती की पिटाई का फेसबुक लाइव वीडियो भी बनाया। इस वीडियो को शेयर करते हुए उपदेश राणा ने अपने फेसबुक वॉल पर लिखा- कोलकाता में फोन करके पता कर लीजिए अब से १ घंटे पहले टीपू सुल्तान मस्जिद के अंदर क्या हुआ वीडियो साफ नहीं बन पाई क्योंकि उद्देश्य वीडियो बनाना नहीं कार्य को अंजाम देना था भीड़ में से नीली टी शर्ट पहने हुए व्यक्ति पर नजर दीजिएगा, और सबसे बड़ा प्रमाण श्री रामचंद्र जी की कसम मस्जिद के अंदर घुसकर आतंकवादी मौलाना को थप्पड़ मारा गया उसके बाद उसकी दाढ़ी नोची गई, शेयर करके हिंदुत्व को ओर मजबूत कीजिए।

इतना ही नहीं उसने मौलाना की पिटाई करने के बाद एक के बाद कई पोस्ट अपने फेसबुक वॉल पर पोस्ट किए। एक पोस्ट में उपदेश राणा ने लिखा कि, बोला था ना मस्जिद में घुसकर मारूंगा, बंगाल में मुझ पर आैर मेरे हिंदू शेर साथियों पर अज्ञात में मुकदमे दर्ज है, परंतु मुझे कोई परवाह नहीं है, कुछ धर्म निरपेक्ष ग़लत, नक़ली मुकदमे दर्ज करवा रहे हैं तो, बरकती वाला यह सच्चा मुकदमा १००० बार मंजूर, इंकलाब जिंदाबाद। इसके साथ ही उपदेश राणा ने ये भी लिखा कि, मौलाना की पिटाई के बाद मैं अब चैन की नींच सो पाऊंगा।

पिटाई के बाद मौलाना बरकती का भी एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में वो घायल अवस्था में प्रेस को बता रहे हैं कि, एक उर्दू समाचार के भड़काने पर कुछ लोगों ने मेरे ऊपर हमला कर दिया। बरकती ने बताया कि, हमला करने वालों ने उनके सिर पर किसी भारी चीज़ से वार किया साथ ही उनके बाल भी खींचे।

स्त्रोत : जनसत्ता

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *