कहा – हमारे पूर्वज हिंदू थे इसलिए हम भी बन गए !
उत्तर प्रदेश के फैजाबाद में करीब २४ मुस्लिम लोगों ने हिंदू रीति रिवाजों के अनुसार हिन्दू धर्म को अपना लिया है। हिंदू धर्म को अपनानेवाले सभी लोग अांबेडकरनगर जिले के रहनेवाले हैं। पुनर्प्रवेश करनेवालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल है। इस दौरान हिंदू धर्म अपनानेवाले मोहम्मद ने कहा कि, करीब २०-२५ साल पहले उनके पूर्वज हिंदू थे। हालांकि कुछ वजहों से उन्होंने हिंदू धर्म छोडकर मुस्लिम धर्म अपना लिया था। वहीं धर्म से जुड़े सभी आवश्यक अनुष्ठानों को पूरा करने के बाद इन लोगों ने हिंदू धर्म का पालन करने की शुरुआत कर दी है। पूरा कार्यक्रम एक आर्य समाज मंदिर में किया गया था। इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कैलाश चंद्र श्रीवास्तव ने धर्म परिवर्तन से जुड़ी प्रक्रियाओं को पूरा किया। वहीं मामले में जानकारी देते हुए श्रीवास्तव ने कहा कि जिन लोगों ने हिंदू धर्म अपनाया है उन्हें किसी भी तरह का लालच नहीं दिया गया है। वे स्वयं की इच्छा से हिन्दू धर्म में आए है ।
हिंदू धर्म अपनानेवाले लाल मोहम्मद ने बताया कि उनके पिताजी हिंदू थे जिनका नाम जयदुर और चाचा का नाम छब्बू लाल था। २०-२५ साल पहले उन्होंने हिंदू धर्म छोड़कर मुस्लिम थर्म अपना लिया था। मोहम्मद ने बताया कि अब पिता इस दुनिया में नहीं है तो उन्हें अब इस बात का अहसास हुआ कि उनके पिताजी का जो पहलेवाला धर्म था, वही सही धर्म था। अब हम भी हिंदू धर्म में रहना चाहते हैं। इस धर्म आकर हमें संतुष्टि मिली है। लाल मोहम्मद ने आगे बताया कि हिंदू धर्म अपनाने पर हमें किसी तरह का लालच नहीं दिया गया है। हम अपनी खुशी से हिंदू धर्म में शामिल हुए हैं।
स्त्रोत : जनसत्ता