Menu Close

सोशल मीडिया पर मैनचेस्टर ब्लास्ट की खुशी मना रहे हैं ISIS समर्थक

अद्यावत

लंदन : मैनचेस्टर में हुए धमाके पर जहां पूरे ब्रिटेन में मातम का वातावरण है, वहीं कुछ ट्विटर यूजर्स ऐसे भी हैं जो इस घटना का जश्न मना रहे हैं। इस्लामिक स्टेट (ISIS) के समर्थक सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में इस हमले पर खुशी जता रहे हैं। सोमवार रात अमेरिकी पॉप गायिका आरियाना ग्रांडे के कॉन्सर्ट में हुए इस हमले के कारण २२ लोगों की मृत्यु हो गई है और ५० से भी ज्यादा घायल हुए हैं। अभी तक किसी संगठन ने इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। मैनचेस्टर पुलिस का कहना है कि, एक आत्मघाती हमलावर ने इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस केअनुसार, हमलावर भी मौके पर ही मारा गया। हमला उस समय हुआ, जब कार्यक्रम में पहुंचे लगभग २१,००० लोग कॉन्सर्ट से बाहर निकल रहे थे।

ISIS के कई समर्थकों ने ट्विटर पर इस घटना के प्रति खुशी जताई है। डेली मेल के समाचार अनुसार, २ ऐसे संदेश भी हैं जो कि, हमले से लगभग ४ घंटे पहले पोस्ट किए गए थे। इनमें हमले का संकेत दिया गया है। ट्विटर ने हालांकि कार्रवाई करते हुए इस हमले पर खुशी जताने वाले कई लोगों के हैंडल सस्पेंड कर दिए हैं, परंतु इससे आतंकियों के प्रशंसकों का उत्साह कम नहीं हुआ है। टेलिग्राम और इस तरह के कई अन्य सुरक्षित मेसेजिंग ऐप्स के द्वारा लोग एक-दूसरे को मैनचेस्टर हमले की बधाई दे रहे हैं। कई ऐसे यूजर्स भी हैं, जिन्होंने ISIS के प्रति समर्थन तो नहीं जताया, परंतु वे सीरिया और इराक में ब्रिटेन द्वारा की गई सैन्य कार्रवाई का उल्लेख करते हुए इन हमलों को सही ठहरा रहे हैं। बता दे कि,, ISIS सोशल मीडियापर कई ऐसे विडियो जारी कर चुका है जिसमें लोगों को घर पर ही बम बनाने की पूरी जानकारी दी गई है।

अब्दुल हक नाम के एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट किया, ‘ऐसा लगता है कि मोसुल और राक़ा में बच्चों पर ब्रिटिश वायुसेना ने जो बम गिराए, वे वापस उनके पास मैनचेस्टर पहुंच गए हैं।’ कई लोगों ने ISIS स्टाइल में ‘लोन वूल्फ’ हमले करने की भी अपील की है। बता दे कि, यह उस तरह का हमला होता है, जिसमें अकेला हमलावर ही आतंकी कार्रवाई को अंजाम देता है। पिछले कुछ समय के दौरान यूरोप के कई हिस्सों में इस तरह के हमले बढ़े हैं। एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट कर इस हमले के पीछे ISIS का हाथ होने की आशा जताई। हालांकि ISIS ने अभी तक इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

स्त्रोत : नवभारत टाइम्स


२३ मर्इ २०१७

ब्रिटेन : मैनचेस्टर में पॉप गायक आरियाना ग्रांडे के कॉन्सर्ट में बमविस्फोट, २२ की मृत्यु

 

लंदन – ब्रिटेन के मैनचेस्टर शहर में एक आतंकवादी आक्रमण हुआ है। मैनचेस्टर अरीना में सोमवार रात पॉप सिंगर आरियाना ग्रांडे के कॉन्सर्ट के दौरान हुए धमाके में २२ लोगों की मृत्यु हो गई और ५९ लोग घायल हो गए। पुलिस ने भी इसकी पुष्टि करते हुए इसे आतंकवादी आक्रमण बताया है। धमाके में आरियाना ग्रांडे सुरक्षित हैं। पुलिस को शक है कि यह धमाके किसी आत्मघाती आक्रमणवर ने किया है। जिस वक्त यह धमाके हुआ, उस समय अरियाना परफॉर्म कर रही थीं।

हालांकि घटना के बारे में अभी तक विस्तृत जानकारी नहीं मिल सकी है, परंतु प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उन्होंने दो तेज धमाकों की आवाज सुनी। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, ‘बहुत तेज धमाका हुआ और हर तरफ चीख-पुकार मच गई। हम सब वहां से बाहर की ओर दौड़ पड़े।’

लंदन पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘सोमवार को रात १०.३५ बजे मैनचेस्टर अरीना में धमाके की रिपोर्ट्स के बाद पुलिस को बुलाया गया। अभी तक २२ लोगों की मृत्यु की पुष्टि हो चुकी है और लगभग ५० लोग घायल बताए गए हैं। इसे फिलहाल आंतकवादी घटना माना जा रहा है जब तक कि पुलिस को कोई दूसरा कारण पता नहीं चला जाता।’

ओलिवर जोन्स नाम के प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि धमाके की आवाज के बाद लोगों ने भागना शुरू कर दिया। घटना के सामने आए कुछ विडियो के लोगों को चीखते चिल्लाते सुना जा सकता है। कुछ अन्य प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह बहुत बड़ा धमाके था जिसे सीने में महसूस किया जा सकता था। हर कोई यहां-वहां भाग रहा था और बाहर निकलने की कोशिश कर रहा था। जानकारी के अनुसार, कॉन्सर्ट में बच्चे भी शामिल हुए थे।

स्त्रोत : नवभारत टाइम्स

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *