परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी के अमृतमहोत्सव के उपलक्ष्य में ‘हिन्दू राष्ट्र जागृति अभियान’ !
‘हिन्दू राष्ट्र जागृति अभियान’ के अंतर्गत इंदुर (निजामाबाद) में ‘सूचना अधिकार कार्यशाला’
इंदूर (निजामाबाद) : परात्पर गुरु श्री श्री जयंत बाळाजी आठवलेजी के अमृतमहोत्सव के उपलक्ष्य में महालक्ष्मी कल्याण मंडप बोधन में सूचना अधिकार कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का आरंभ दीपप्रज्वलन से किया गया। इस कार्यशाला में इंदुर के ज्येष्ठ अधिवक्ता श्री. कृष्णानंद चारी, हैद्राबाद उच्च न्यायालय के अधिवक्ता श्री. गंगाधर गौड तथा हिन्दू जनजागृति समिति के राज्य समन्वयक श्री. चेतन जनार्दन ने संबोधित किया। इस कार्यशाला के आयोजन का दायित्व शिवसेना जिलाप्रमुख श्री. पसुलेट्टी गोपीकिशन ने लिया। इस कार्यशाला का लाभ ७० से भी अधिक धर्माभिमानियों ने उठाया।
क्षणिकाएं
१. कार्यशाला स्थल पर सनातन के ग्रंथ एवं सात्त्विक उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई थी।
२. सभी धर्माभिमानियों ने कानूनविषयक प्रश्नों का शंकानिरसन करा लिया तथा गुट चर्चा में सहभाग लिया।
इंदुर (निजामाबाद) में व्याख्यान
इंदुर (निजामाबाद) : हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से यहां के सुभाषनगर में एक धर्माभिमानी के निवासस्थान पर ‘साधना’ एवं ‘हिन्दू राष्ट्र की स्थापना’ इन विषयों पर व्याख्यान का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर समिति की श्रीमती नीला लावण्य ने मार्गदर्शन किया।
भाग्यनगर (हैद्राबाद) में व्याख्यान
भाग्यनगर (हैद्राबाद) : यहां के ओल्ड अलवल परिसर में ‘साधना’ एवं ‘हिन्दू राष्ट्र स्थापना’ इन विषयों पर व्याख्यान लिया गया। यहां हिन्दू जनजागृति समिति की श्रीमती तेजस्वी वेंकटापूर ने उपस्थितों को मार्गदर्शन किया। इस व्याख्यान में ३० से भी अधिक जिज्ञासू उपस्थित थे। स्थानिक धर्माभिमानी श्री. नवीन चंदर इन्होने इस व्याख्यान का आयोजन किया था।
तेलंगाना में विविध उपक्रमों का आयोजन
करीमनगर, भाग्यनगर एवं इंदूर में विविध जगहों पर अमृतमहोत्सवानिमित्त बड़े बड़े होर्डिंग्ज लगाये गए थे।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात