अमेरिका के कनेक्टिकट क्षेत्र के एक इमाम को अमेरिकी आव्रजन अधिकारियों ने हिरासत में लिया है । खबरों के अनुसार, पाकिस्तानी मूल के इस इमाम को वापस उसके देश भेजा जा सकता है ।
अमेरिकी आव्रजन और सीमा शुल्क अधिकारियों ने बताया कि, कनेक्टिकट के न्यू हेवल क्षेत्र में स्थित मस्जिद ए अल-इस्लाम की इमाम हाफिज अब्दुल हन्नान को शुक्रवार को उनके घर से हिरासत में लिया गया ।
हन्नान वर्ष २०१३ से ही इस मस्जिद में इमामत कर रहे थे । वर्ष २००६ में उन्हें धार्मिक कार्यों के लिए जारी होने वाले वीजा के लिए आवेदनों में गड़बड़ी को लेकर जारी राष्ट्रव्यापी जांच के दौरान गिरफ्तार किया गया था । वहीं आव्रजन अधिकारियों ने बताया कि, उन्हें इस सिलसिले में हिरासत में लिया गया है ।
वहीं मस्जिद की वेबसाइट पर एक जारी बयान में मुस्लिम समुदाय के सदस्यों को ताजा हालात के बारे में मीडिया से बातचीत करने से मना किया गया है । इसमें कहा गया है कि, मस्जिद के अधिकारी इस बारे में विस्तृत जानकारी मिलने पर टिप्पणी को लेकर निर्णय लेंगे ।
स्त्रोत : आज तक