Menu Close

Video : आतंकवादी संघटन का विद्यालय चलाने के लिए लेनेवाले अबू आजमी पर कठोर कार्रवाई करें – हिन्दुत्वनित्वनिष्ठोंकी मांग

दादर (मुंबई) में देशद्रोही प्रवृत्तियों के विरोध में हिन्दुत्वनिष्ठ संघटनोंद्वारा राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन !


दादर : आतंकवादी संघटन के रूप में केंद्र शासनद्वारा डॉ. जाकिर नाईक के ‘इस्लामिक रिसर्च फाऊंडेशन’ संस्था पर पांच वर्ष के लिए प्रतिबंध लगाया गया है। कहीं ऐसा तो नहीं कि, इस संस्था की ‘इस्लामिक इंटरनॅशनल स्कूल’ यह अवैध स्कूल चलाने हेतु लेनेवाले समाजवादी पक्ष के विधायक अबू आजमी एकप्रकार से देशद्रोही को समर्थन दे रहे है अथवा उनके आतंकवादियों से कुछ संबंध है, इसकी विस्तृत जांच कर कार्रवाई करने के साथ कश्मीर में भारतीय सैन्य पर पथराव करनेवाले धर्मांध युवकों को देशद्रोही घोषित कर उन पर कठोर कार्रवाई करें, इन मांगों को लेकर २३ मई को हिन्दुत्वनिष्ठ संघटनों की ओर से कबुतरखाना, दादर में प्रदर्शन कीया।

इस निदर्शन में हिन्दू गोवंश रक्षा समिति, श्री शिवकार्य प्रतिष्ठान विक्रोळी, हिन्दू एकता जागृत समिति, हिन्दू राष्ट्र सेना, विश्व हिन्दू परिषद, स्वराज्य युवा प्रतिष्ठान, शिवपुत्र प्रतिष्ठान, सनातन संस्था एवं हिन्दू जनजागृति समिति आदि हिन्दुत्वनिष्ठ संघटना सम्मिलित हुई थीं। इस समय सनातन संस्था के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री. अभय वर्तक एवं अन्य हिन्दुत्वनिष्ठों ने उपस्थितों को संबोधित किया। आरंभ में श्री गणेश को प्रार्थना कर आंदोलन को आरंभ किया गया। हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. योगेश शिर्के ने आंदोलन का उद्देश्य बताया। इस अवसर पर आंदोलकों ने घोषणा दे कर देशद्रोहियों को सहाय्य करनेवाले अबू आजमी का निषेध किया।

कबुतरखाना, दादर यहां निदर्शने करते हुए हिन्दुत्वनिष्ठ

एक अवैध स्कूल चलाने हेतु अथवा क्रय करने हेतु अबू आजमी के पास इतना सब धन कहां से आया ? – श्री. अभय वर्तक, प्रवक्ता, सनातन संस्था

एक अवैध स्कूल चलाने हेतु अथवा क्रय करने हेतु अबू आजमी के पास इतना सब धन कहां से आया ? कहीं ऐसा तो नहीं कि यह धन अयोग्य मार्ग से आया हो, ऐसा संदेह उत्पन्न होता है। यह स्कूल विवादजनक एवं प्रतिबंधित संघटनों का होने के कारण किसी भी परिस्थिति में अबू आजमी, तत्सम व्यक्ति अथवा किसी संस्था को चलाने हेतु न दिया जाए। यदि उसका हस्तांतरण हुआ है, तो उसे निरस्त करें। शासन स्वयं इस स्कूल एवं ट्रस्ट को नियंत्रण में लें। इस स्कूल के छात्रों को अन्य शासन मान्यताप्राप्त विद्यालय में ही हस्तांतरित किया जाना चाहिए।

इस अवसर पर स्वाक्षरी अभियान चलाया गया। प्रशासन को दिए जानेवाले ज्ञापन पर राष्ट्रप्रेमी नागरिकों ने उत्स्फूर्तता से हस्ताक्षर किये।

आंदोलन में सम्मिलित हिन्दुत्वनिष्ठ

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के श्री. ब्रिजेश शुक्ला, शिवसेना के श्री. सुशीलकुमार वर्मा, शिवशंभू प्रतिष्ठान के श्री. आशुतोष दळवी, विश्व हिन्दू परिषद के प्रखंडप्रमुख श्री. विनय ठावरे, हिन्दू एकता जागृत समिति के श्री. राजू कदम, बजरंग दल के श्री. विमल मलिक तथा हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. प्रसाद मानकर

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *