नासिक : कश्मीर में देशविरोधी गतिविधियां बढती ही जा रही हैं। सैनिकों पर पथराव किया जाता है। यदि ऐसा ही चलता रहा, तो कश्मीर से सैनिक ही सीमापार हो सकते हैं। इन पथराव के बढते प्रकरणों के कारण उनके मनोबल को तोडा जा रहा है।
सैनिकों पर हो रहा पथराव रोकने हेतु उन्हें सर्वाधिकार देकर ऊन पर पथराव करनेवालों के विरोध में अपराध प्रविष्ट किए जाए, इस संदर्भ में जिलाधिकारी कार्यालय के समीप ‘राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन’ किया गया।
आंदोलन के पश्चात संघटनों की ओर से इस संदर्भ का ज्ञापन भी उपजिलाधिकारी को दिया गया।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात