नासिक : परात्पर गुरु डॉ. जयंत आठवलेजी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में चलाए जा रहे हिन्दू राष्ट्र जागृति अभियान के अंतर्गत जनपद में जरूरतमंदों को कपडों का वितरण और ४ स्थानोंपर प्रवचनों का आयोजन किया गया । इसका समाज से स्वयंस्फूर्त प्रत्युत्तर प्राप्त हुआ । इन प्रवचनों में सामान्यरूप से ३०-४० धर्माभिमानी उपस्थित थे ।
पार्षद की उपस्थिति में निर्धन एवं जरूरतमंदों को कपडों का वितरण
यहां के मखमलाबाद क्षेत्र के सुळेवाडी नामक आदिवासी बहुसंख्यक क्षेत्र में पार्षद सुनीता पिंगळे की उपस्थिति में २० से भी अधिक निर्धन एवं जरूरतमंद महिलाआें को साडियों का निःशुल्क वितरण किया गया ।
विशेषतापूर्ण
यहां के साक्षात्कारी दत्त मंदिर में प्रवचन के पूर्व श्रद्धालुआें ने स्वयं ही मंदिर की स्वच्छता कर बैठक व्यवस्था एवं ध्वनिक्षेपक यंत्र का प्रबंध किया था, साथ ही प्रवचन के स्थानपर लगाए जानेवाली प्रदर्शनी में भी सहायता की ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात