शिवकार्य प्रतिष्ठान संगठन के तत्त्वावधान में शिविर का आयोजन
मुंबई : यहां के शिवकार्य प्रतिष्ठान संगठन के कार्यकर्ताआें के तत्त्वावधान में विक्रोळी के कन्नमवार नगर के छत्रपति संभाजी महाराज प्रांगण में युवा शौर्य जागरण शिविर संपन्न हुआ । स्वतंत्रतावीर सावरकरजी की जयंति के उपलक्ष्य में संपन्न इस शिविर की संपूर्ण सिद्धता कार्यकर्ताआें द्वारा ही की गई थी । धर्माभिमानियों ने सप्ताह में एक बार स्वसंरक्षण प्रशिक्षण वर्ग लेने की मांग की । शिविर के आरंभ में छत्रपति शिवाजी महाराज की आरती, ध्येयमंत्र एवं प्रेरणामंत्र गाए गए । दीपप्रज्वलन कर छत्रपति शिवाजी महाराज एवं स्वतंत्रतावीर सावकरजी की मूर्तियों को पुष्पमाला समर्पित की गई । शिवकार्य प्रतिष्ठान के श्री. आेंकार कोलते ने सूत्रसंचालन, तो हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. हर्षद खानविलकर ने शिविर का उद्देश्य एवं स्वसंरक्षण प्रशिक्षण के महत्त्व को विशद किया । श्री. करण परब ने उपस्थित धर्माभिमानियों से लाठी के प्रात्यक्षिक करवाकर लिए । अंत में सभी के द्वारा हिन्दू राष्ट्र की स्थापना के प्रति वचनबद्ध होने की प्रतिज्ञा ली गई ।
स्वसंरक्षण प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन समय की मांग ! अभय वर्तक, प्रवक्ता, सनातन संस्था
छत्रपति शिवाजी महाराज ने ५ पातशाहियों को पराजित कर हिन्दवी स्वराज्य की स्थापना की । क्रांतिकारियों के शौर्य के कारण भारत को स्वतंत्रता मिली । भारतियों की परंपरा पहले से ही शौर्य की रही है । वर्तमान में देशपर आ रहे संकटों को देखते हुए स्वसंरक्षण प्रशिक्षण लेना समय की मांग है । राष्ट्र-धर्म के प्रति प्रेम बढाकर उसको प्रत्येक हिन्दू के मन में जागृत करना हमारा दायित्व है । संतों के आशिर्वाद से हिन्दू राष्ट्र आने ही वाला है; किंतु हमें अपने धर्मकर्तव्य के रूप में सर्वोपरि प्रयास करने चाहिएं ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात