Menu Close

मुंबई में हिन्दुत्वनिष्ठों की ओर से आद्य क्रांतिकारी वासुदेव फडके के स्मारक की स्वच्छता !

मुंबई : २१ मई को यहां के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस परिसर में स्थित आद्य क्रांतिकारी वासुदेव बळवंत फडके के स्मारक की स्वच्छता की गई । इसमें विश्‍व हिन्दू परिषद के श्री. विनय ठावरे, धर्माभिमानी सर्वश्री नीलेश भागडे, रमेश महागावकर, नवनाथ कदम, हिन्दू जनजागृति समिति के सर्वश्री राजू दवंडे, राहुल मोरे, प्रसाद मानकर आदि हिन्दुत्वनिष्ठ सम्मिलित हुए ।

प्रारंभ में भगवान श्रीकृष्णजी के चरणों में प्रार्थना की गई । तत्पश्‍चात श्री. प्रसाद मानकर ने राष्ट्रपुरुषों के स्मारक की स्वच्छता के पीछे निहित उद्देश्य बताया । इस अवसरपर कचरे को निकालकर स्मारक पानी से स्वच्छ किया गया । स्वच्छता के पश्‍चात पुष्प अर्पण कर आद्य क्रांतिकारी वासुदेव बळवंत फडके को अभिवादन किया गया । स्मारक की देखरेख करनेवाले श्री. रवी भोईर की छुट्टी होते हुए भी वे स्मारक की स्वच्छता में सम्मिलित हुए ।

राष्ट्र हेतु क्रांतिकारियों की भांति त्याग की आवश्यकता ! – प्रसाद मानकर, हिन्दू जनजागृति समिति

इतिहास मिटाया नहीं जाता, अपितु इतिहास से स्मृतियां उजागर होती हैं । क्रांतिकारी एवं राष्ट्रपुरुषों ने राष्ट्र के लिए अपने सर्वस्व का त्याग किया । आज राष्ट्र को इसी प्रकार के त्याग की आवश्यकता है । हमें क्रांतिकारियों से प्रेरणा लेकर संगठित रूप से राष्ट्रकार्य करना है । इसके लिए हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से क्रांतिकारी एवं राष्ट्रपुरुषों के कार्य की जानकारी देनेवाली फ्लेक्स प्रदर्शनी विविध स्थानोंपर लगाई गई है ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *