परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी के अमृतमहोत्सव के उपलक्ष्य में ‘मंदिर स्वछता अभियान’ !
सातारा : ‘हिन्दू राष्ट्र’ की स्थापना हेतु एवं परात्पर गुरु श्री श्री जयंत आठवलेजी को अच्छे स्वास्थ्य का लाभ हो; इसके लिए यहां की अमरलक्ष्मी वसाहत के श्री महादेव मंदिर में एवं कर्मवीरनगर के पावन हनुमानजी मंदिर में प्रार्थना की गर्इ, साथ ही मंदिरों की स्वच्छता भी की गई।
इस अवसरपर सनातन संस्था की श्रीमती कमल कदम ने उपस्थित धर्माभिमानियों को संस्था का परिचय, धर्म की वर्तमान स्थिति, धर्मशिक्षा की आवश्यकता एवं मंदिर स्वच्छता का महत्त्व इन विषयों पर मार्गदर्शन किया। अंत में सभी ने ‘हिन्दू राष्ट्र’ स्थापना के प्रति वचनबद्ध रहने की प्रतिज्ञा ली। श्रीमती कमल कदम ने अमरलक्ष्मी वसाहत में स्थित एक आस्थापन के स्वामी से भेंट कर उनको ‘हिन्दू राष्ट्र जागृति अभियान’ के संदर्भ में जानकारी दी। तब तुरंत उन्होंने यह आश्वासन दिया कि, ‘उनके आस्थापन में निहित १० कर्मचारी मंदिर स्वच्छता अभियान में सहभागी होंगे। साथ ही उन्होंने पूजन के लिए आवश्यक सामग्री उत्स्फूर्तता से अर्पणस्वरूप में दी !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात
सांगली में मंदिर स्वच्छता के माध्यम से मंदिर की पवित्रता को टिकाए रखने का निश्चय !
परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी के अमृतमहोत्सव के उपलक्ष्य में ‘मंदिर स्वछता अभियान’ !
सांगली : परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी के अमृतमहोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित ‘हिन्दू राष्ट्र जागृति अभियान’ के अंतर्गत जिले के विविध मंदिरों में ‘मंदिर स्वच्छता अभियान’ चलाया गया। इसके अंतर्गत विश्रामबाग के गृहनिर्माण नागराज सोसाईटी के श्री दत्त मंदिर की स्वच्छता की गई।
इस अवसरपर श्रीमती सोनाबाई चव्हाण, श्रीमती केशर बोराडे, श्रीमती अंजली चिकुर्डे, श्रीमती गीता कुलकर्णी, श्रीमती अंजली ननवरे, श्रीमती ज्योति गोडबोले एवं श्रीमती आरती सामंत उपस्थित थीं।
आळसंद (तहसिल खानापुर) के श्री महालक्ष्मी मंदिर की महिलाओंद्वारा स्वच्छता की गई। इस उपक्रम में श्रीमती सविता जाधव, श्रीमती अनुसया जाधव, श्रीमती आशा जाधव, श्रीमती भारती जाधव, श्रीमती जयश्री जाधव, श्रीमती अनिता वडगावे, श्रीमती पूजा जाधव, श्रीमती अंकिता जाधव, श्रीमती करुणा पाटिल, श्रीमती पल्लवी जाधव, श्रीमती विमल जाधव, श्रीमती विठाबाई जाधव एवं श्रीमती अलका रोकडे ने सहभाग लिया।
हिन्दू जनजागृति समिति की श्रीमती वीणा कदम ने उपस्थित महिलाओं को चैतन्य के स्रोत रहें मंदिरों की पवित्रता को टिकाए रखने का महत्त्व विशद किया। उन्होंने आगे कहा कि, ‘हिन्दू राष्ट्र’ की स्थापना का कार्य केवल ईश्वरीय अधिष्ठान के कारण ही पूरा होनेवाला है। इसके लिए हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ता एवं सनातन संस्था के साधक कोई भी उपक्रम अथवा किसी भी अभियान को भावपूर्ण पद्धति से करते हैं। इसका अब समाज से भी सकारात्मक प्रतिसाद प्राप्त हो रहा है, यह परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी की कृपा ही है !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात
परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी के अमृतमहोत्सव के उपलक्ष्य में ‘मंदिर स्वच्छता अभियान’ !
वडगाव शेरी में धर्माभिमानी एवं मंदिर के न्यासि ने मिल कर की, मंदिर की स्वच्छता !
पुणे : यहां के तळेगाव दाभाडे एवं वडगाव शेरी में परात्पर गुरु डॉ. जयंत बाळाजी आठवलेजी के अमृतमहोत्सव के उपलक्ष्य में मंदिर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसकी विशेषता यह रही कि, तळेगाव के मंदिर स्वच्छता उपक्रम में साप्ताहिक सनातन प्रभात के पाठकों ने, तो संस्था की साधिकाओं के बच्चों के मित्रों ने क्रियाशीलता के साथ सहभाग लिया। इसके साथ ही वडगाव शेरी में धर्माभिमानी और मंदिर के न्यासि ने मिल कर मंदिर की स्वच्छता की।
तळेगाव दाभाडे
१. यहां का श्री तुळजाभवानी मंदिर, श्री दत्त मंदिर एवं श्री शिव मंदिर, इंदुरी यहां मंदिर स्वछता अभियान चलाया गया। यहां के सनातन प्रभात के पाठक श्री एवं श्रीमती प्रधानद्वारा उत्स्फूर्तता से श्री तुळजाभवानी मंदिर स्वच्छता हेतु आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाई। मंदिर स्वच्छता के समय साप्ताहिक सनातन प्रभात के और एक पाठक श्री. प्रभाकर जगताप ने भी उत्स्फूर्तता से सहभाग लेकर भावपूर्ण सेवा की। सेवा पूरी होनेपर श्री जगताप ने कहा, ‘वास्तविक मंदिर की स्वच्छता का दायित्व हमारा है। इसमें सनातन संस्थाद्वारा प्रधानता ली गई। यदि इस प्रकार की सेवा अन्य कहीं पर भी हो, तो आप मुझे अवश्य बताइए। मैं उसमें भी सहभाग लूंगा !’
२. सनातन के कु. ओंकार काशीद एवं कु. अग्निवल्लभ साळोखे ने अपने मित्रों के साथ और मन से प्रधानता लेकर श्री शिव मंदिर की स्वच्छता की।
क्षणचित्र
श्री तुळजाभवानी मंदिर की स्वच्छता करने के पश्चात स्थानीय निवासी महिलाओं ने बताया कि मंदिर की स्वच्छ करना हमारा दायित्व है; किंतु हमारे इस दायित्व को आपने निभाया !
वडगाव शेरी के मंदिर स्वच्छता अभियान में न्यासियों का क्रियाशील सहभाग तथा उनकेद्वारा मंदिर सात्त्विक होने की बात कही जाना
वडगाव शेरी में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से लिए जानेवाले धर्मशिक्षा वर्ग में आनेवाले धर्माभिमानी युवक एवं मंदिर के विश्वस्त श्री. रमेश पवार ने मिल कर दिगंबरनगर के श्री बल्लाळेश्वर मंदिर की स्वच्छता की।
इस उपक्रम के पश्चात श्री. पवार ने बताया, ‘हमने मंदिर स्वच्छता हेतु एक व्यक्ति को नौकरीपर रखा है। उस नौकर से भी इतनी स्वच्छता नहीं की जाती, जितनी स्वच्छता समिति कार्यकर्ताओं ने की ! समिति के कार्यकर्ताओं ने भावपूर्ण सेवा की है और उसके कारण मंदिर का वातावरण सात्त्विक हुआ है !’
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात
सोलापुर जिले में मंदिर स्वछता एवं मंदिरों में प्रार्थना करना इस उपक्रम को मान्यवरों का उत्स्फूर्त रूप से सहभाग !
परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी के अमृतमहोत्सव के उपलक्ष्य में ‘मंदिर स्वछता अभियान’ !
सोलापुर : यहां ‘हिन्दू राष्ट्र जागृति अभियान’ के अंतर्गत आयोजित किए गए मंदिर स्वछता तथा प्रार्थना करना इस उपक्रम को समाज की ओर से उत्स्फूर्त प्रतिसाद प्राप्त हुआ। अक्कलकोट के कालिकादेवी मंदिर तथा मल्लिकार्जुन मंदिर की सफाई की गई। साथ ही देवताओं को, ‘हिन्दू राष्ट्र की स्थापना हो, इसलिए प्रार्थना की गई। उस समय अक्कलकोट की नगराध्यक्षा श्रीमती शोभा खेडगी, उपनगराध्यक्ष श्री. यशवंत धोंगडे, समता नगर के सरपंच श्री. आनंद खजुरगीकर, भूतपूर्व नगरसेविका ज्योती जरीपटके, धर्माभिमानी श्री. दीपक जरीपटके, श्री. रविंद्र किणगी, मंदिर के पुजारी श्री. सिद्धेश्वर हिरेमठ के साथ अनेक मान्यवर उपस्थित थे।
कुछ धर्माभिमानी ठीक समय पर ही अभियान में सहभागी हुए थे। प्रारंभ में श्रीमती शोभा खेडगी ने भावपूर्ण वातावरण में श्री मल्लिकार्जुन देवता की पूजा तथा आरती की। श्री. जरीपटके ने उपस्थितों का आभार प्रदर्शन किया।
बार्शी के कसबा पेठ तुकाई देवता, माळेगली का मारुति मंदिर साथ ही कासारवाडी मार्ग पर अत्रीऋषि मंदिर की सफाई की गई। इस अभियान में अनेक साधक तथा श्रद्धालु सहभागी हुए थे।
जुळे सोलापुर के गणेश मंदिर की सफाई की गई। उस समय श्री. पद्माकर वांगीकर, श्रीमती सुरेखा वांगीकर, श्रीमती इंदिरा नगरकर, श्रीमती अर्चना नकाते, श्रीमती मीना नकाते, श्रीमती मेघा जोशी, श्रीमती अनिता राठोड आदि उपस्थित थे। स्वछता देखकर वहां के पुजारी ने बताया कि, ‘आप का यह अभियान अत्यंत अच्छा है। मैं हमारी पुजारी मौसी को भी सहायता करने हेतु भेजता हूं !’
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात
‘हिन्दू राष्ट्र जागृति अभियान’ के अंतर्गत यवतमाळ जिले में चलाए गए विविध उपक्रमों में धर्माभिमानियों का उल्लेखनीय सहभाग !
‘हिन्दू राष्ट्र जागृति अभियान’ के अंतर्गत ११ मंदिरों की स्वच्छता में ३० धर्माभिमानियों का सहभाग !
यवतमाळ : हिन्दुओं के मंदिर चैतन्य के स्रोत हैं। उनकी पवित्रता को टिकाए रखने हेतु उनकी स्वच्छता के कार्य में सहयोग देना सभी हिन्दुओं का धर्मकर्तव्य है !
यहांपर ‘हिन्दू राष्ट्र जागृति अभियान’ के अंतर्गत ११ मंदिरों की स्वच्छता की गई। इसमें ३० धर्माभिमानी सम्मिलित हुए। (राष्ट्र-धर्म के कार्य में क्रियाशील होनेवाले ३० धर्माभिमानियों का अभिनंदन ! संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
यवतमाळ का श्री दुर्गादेवी मंदिर, साप्ताहिक बझार का श्री गणपति मंदिर, राम मंदिर, विठ्ठल मंदिर, मारुति मंदिर, साथ ही वणी का राम मंदिर (पेटूर), दत्त मंदिर, श्री रंगनाथ स्वामी मंदिर, महादेव मंदिर, हनुमान मंदिर एवं माता मंदिर की स्वच्छता की गई।
‘हिन्दू राष्ट्र’ स्थापना हेतु धर्माभिमानियों की श्री दत्तगुरु के चरणों में मन्नत !
वणी के श्री दत्त मंदिर की स्वच्छता के पश्चात श्री दत्तगुरु से ‘परात्पर गुरु श्री श्री जयंत बाळाजी आठवलेजी को उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति होकर हिन्दू राष्ट्र की स्थापना हो’, इसके लिए मन्नत मांगी गई। इस अवसर पर श्री दत्तगुरु के भक्तोंसहित हिन्दू जनजागृति समिति कार्यकर्ता एवं सनातन संस्था के साधक उपस्थित थे।
छत्रपति शिवाजी महाराज के पुतले की स्वच्छता
यवतमाळ के स्वसंरक्षण प्रशिक्षण वर्ग में आनेवाले युवकों ने छत्रपति शिवाजी महाराज के पुतले एवं परिसर की स्वच्छता की।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात