लंदन – ब्रिटेन की यूके इंडिपेंडेंस पार्टी (UKIP) ने अपने चुनावी घोषणापत्र में बुर्के पर प्रतिबन्ध लगाने की घोषणा की है। पार्टी ने कहा है कि, यदि वह सरकार बनाती है तो सार्वजनिक स्थलों पर बुर्का पहनने पर रोक लगाई जाएगी क्योंकि बुर्का सूरज से मिलने वाला विटमिन डी शरीर तक पहुंचने से रोकता है।
पार्टी के मैनिफेस्टो के अनुसार, ‘ऐसे कपडे जो पहचान छुपाते हैं, बातचीत में बाधा बनते हैं, रोजगार के अवसर सीमित करते हैं, घरेलू हिंसा के सबूत छिपाते हैं और सूरज से मिलने वाले महत्वपूर्ण विटमिट डी को शरीर तक पहुंचने से रोकते हों, वह आजादी नहीं है।’
घोषणा पत्र के अनुसार, ‘ चेहरा ढकना समाज के एकीकरण में बाधा है। हम इस तरह के अमानवीय, अलगाव और उत्पीड़न के प्रतीकों को स्वीकार नहीं कर सकते, न ही इसकी वजह से सुरक्षा के खतरे को।’ घोषणापत्र में कहा गया है, ‘हम महिलाओं के लिए भी सभी अवसर देना चाहते हैं, ताकि वे काम की जगहों पर भी पूरी तरह शामिल हो सकें।’
पार्टी के मैनिफेस्टो में सिर्फ बुर्का प्रतिबन्ध ही नहीं बल्कि यह भी कहा गया है कि ‘सोशल ऐटिट्यूड’ टेस्ट को इमिग्रेशन सिस्टम का हिस्सा बनाएंगे। इसके तहत उन लोगों को देश में नहीं आने दिया जाएगा जो महिलाओं या समलैंगिकों को दूसरे दर्जे का नागरिक मानते हों।
स्त्रोत : नवभारत टाइम्स