कोलकाता : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में भाजपा के विरोध प्रदर्शन के दौरान स्थिति गंभीर हो गई है। पुलिस ने भाजपा प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए लाठी चार्ज कर दी है और उनपर पानी की बौछारें भी की । भाजपा राज्य में कानून-व्यवस्था की बदतर हालत को लेकर लाल बाजार तक मार्च निकाल रही थी।
खबरों के अनुसार, भाजपा के इस विरोध प्रदर्शन के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पहले से ही २५०० पुलिसवालों को तैनात कर दिया गया था। साथ ही लाल बाजार और आस पास के इलाकों में सीआरपीसी धारा १४४ लागू कर दी गई थी। तमाम पुलिसवालों को लाल बजार की ओर जानेवाली सभी सड़कों पर तैनात किया गया है।
लाल बाजार में घुसनेवाले सभी गेट पर सुरक्षा के मद्देनजर बैरिकेडिंग की गई थी। पुलिस को यह जानकारी मिली थी कि भाजपा समर्थक पांच अलग-अलग रास्तों से लाल बाजार में कोलकाता पुलिस के हेडक्वॉर्टर तक मार्च निकालेंगे।
स्त्रोत : नवभारत टाइम्स