Menu Close

श्री शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान के कार्यकर्ताओं ने किया ‘युवा शौर्य जागरण शिविर’ का आयोजन

परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी के अमृतमहोत्सव के उपलक्ष्य में घाटकोपर (मुंबई) में श्री शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थानद्वारा ‘युवा शौर्य जागरण शिविर’ !

मुंबई : परात्पर गुरु डॉ. जयंत आठवलेजी के अमृतमहोत्सव के उपलक्ष्य में ‘हिन्दू राष्ट्र जागृति अभियान’ के अंतर्गत घाटकोपर के बर्वेनगर के विद्यालय में विद्यालय क्र. २ के प्रांगण में ‘युवा शौर्य जागरण शिविर’ का आयोजन किया गया। श्री शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान के कार्यकर्ताओं ने प्रधानता लेकर संपूर्ण शिविर का आयोजन किया।

शिविर का प्रारंभ दीपप्रज्वलन से किया गया। उसके पश्‍चात सनातन संस्था के प्रवक्ता श्री. अभय वर्तकद्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति को पुष्पमाला समर्पित की गई। इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. हर्षद खानविलकर ने शिविरार्थियों को लाठी के प्रात्यक्षिक दर्शाकर उनसे वो करवा भी लिए। शिविर के अंत में उपस्थित शिविरार्थियों ने ‘हिन्दू राष्ट्र’ स्थापना के कार्य हेतु वचनबद्ध रहने की शपथ ली। श्री. विवेक सावंत ने कार्यक्रम का सूत्रसंचालन किया।

हिन्दुओं, शौर्य दिखाने हेतु सिद्ध हों !

हिन्दुओं के सामने शौर्य की परंपरा है। प्रभु श्रीराम, जगद्गुरु भगवान श्रीकृष्ण, छत्रपति शिवाजी महाराज, छत्रपति संभाजी महाराज इन सभी ने अपने शौर्य के कारण प्रजा को आदर्श राज्य प्राप्त करवा दिया। हमें भी उनके आदर्श को सामने रखकर ‘हिन्दू राष्ट्र’ की स्थापना हेतु प्रयास करने चाहिए, जिससे कि, हमारी अगली पीढी हमारे आदर्श को सामने रखकर आचरण करेगी। ‘अहिंसवाद’ की भरमार के कारण हिन्दुओं को मानसिक दृष्टि से दुर्बल बना दिया। इससे हिन्दू अपने मूल स्वरूप को ही भूल गया है। आज पुनः उस शौर्य का जागरण करने का समय आ गया है।

श्री. अभय वर्तक ने अपने मार्गदर्शन में भ्रष्टाचारी और धोखाधडी करनेवालों की सूची बनाना एवं सूचना अधिकार कानून का उपयोग करने के संदर्भ में भी उपस्थितों को अवगत कराया।

क्षणचित्र

१. शिविर समाप्त होने में रात के ११ बजनेपर भी शिविरार्थियों में उत्साह टिका हुआ था !

२. समापन के पश्‍चात उपस्थित शिविरार्थियों ने श्री. अभय वर्तक से अपनी शंकाओं का निराकरण करा लिया।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *