परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी के अमृतमहोत्सव के उपलक्ष्य में ‘हिन्दू राष्ट्र जागृति अभियान’ के अंतर्गत विविध उपक्रमों का आयोजन
नागपुर : यहां उमरेड के श्री लाल गणेश मंदिर की स्थानीय धर्माभिमानियोंद्वारा सामूहिक स्वच्छता की गई। इस उपक्रम में स्थानीय ग्रामवासी उत्स्फूर्तता के साथ सहभागी हुए। उसके पश्चात आयोजित हिन्दू राष्ट्र जागृति सभा में सनातन की श्रीमती मंगला पागनीस एवं हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. अतुल अर्वेन्ला ने ‘साधना एवं हिन्दू राष्ट्र की आवश्यकता’ इस विषय पर मार्गदर्शन किया। सभा के पश्चात लगाई गई सनातन निर्मित ग्रंथ एवं सात्त्विक उत्पादों की प्रदर्शनी को उपस्थित ग्रामवासियों ने अच्छा प्रतिसाद दिया।
नागपुर के सुरभि प्रशिक्षण केंद्र में प्रवचनों का आयोजन
नागपुर : यहां देवनगर के सुरभि प्रशिक्षण केंद्र में परात्पर गुरु डॉ. जयंत आठवलेजी के अमृतमहोत्सव के उपलक्ष्य में २ प्रवचनों का आयोजन किया गया। हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. अतुल अर्वेन्ला ने उपस्थितों को परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी के अद्वितीय कार्य से अवगत कराया, तो सनातन की श्रीमती मंगला पागनीस ने ‘साधना एवं ‘हिन्दू राष्ट्र’ की आवश्यकता’ इन विषयों पर मार्गदर्शन किया। इस प्रवचन का लाभ ३३ धर्माभिमानियों ने उठाया।
वैशिष्ट्यपूर्ण
१. उपस्थित अनेक धर्माभिमानियों ने साधनाविषयक सूत्रों को लिखकर लिया।
२. कार्यक्रम के संयोजक प्रा. श्री. बाबा भेंडे ने कहा, ‘हम आगे जाकर हमारे २ केंद्रों में ‘गुरुकृपा योगानुसार साधना’ इस विषय को लेने हेतु अनुमति देंगे तथा इस संदर्भ में और विषयों के लिए समिति के कार्यकर्ताओं को आमंत्रित करेंगे।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात