Menu Close

पाकिस्तानी आर्मी चीफ ने पहले चलवाई गोलियां, फिर दी भारत को धमकी

कार्तिक कृष्णपक्ष दशमी, कलियुग वर्ष ५११६

इस्लामाबाद – पाकिस्तान सेना के प्रमुख राहिल शरीफ ने भारत को चेतावनी देते हुए कहा है कि उनके देश को उकसाने पर उसका करारा जवाब दिया जाएगा। इस धमकी से पहले उनकी तरफ से शुक्रवार देर शाम पुंछ जिले के हमीरपुर सेक्टर के मकवाल और अल्लाह माही दा कोठे जैसे इलाकों में सीजफायर तोड़ते हुए भारतीय चौकियों पर फायरिंग की गई। भारत की ओर से मुस्तैद बीएसएफ जवानों ने पाकिस्तानियों को करारा जवाब दिया। दोनों तरफ से रात 9:20 बजे तक फायरिंग होती रही।

राहिल शरीफ ने कश्मीर में शांति कायम करने के लिए कश्मीर रिजोल्यूशन (प्रस्ताव) के पालन को बेहद जरूरी बताया। काकूल की मिलिट्री एकेडमी की पासिंग आउट परेड में बोलते हुए सेना प्रमुख ने कहा कि पाक सेना किसी भी बाहरी खतरे से निपटने के लिए पूरी तरह से सक्षम है। पाकिस्तानी सेना प्रमुख का यह बयान ऐसे वक्त में आया है, जब सीमा पर पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघनों से उसके और भारत के रिश्ते तल्ख हो चले हैं। हालांकि, पाकिस्तान उलटे भारत पर ही सीजफायर उल्लंघन के आरोप मढ़ता रहा है।

शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान हमेशा से ही समानता और आपसी सम्मान के आधार पर क्षेत्र में स्थिरता और शांति के पक्ष में है। हम लगातार इसके लिए प्रयास कर रहे हैं। शांति की यह खोज ही पाकिस्तान की सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने कहा कि हम बराबरी और सम्मान के साथ ही कश्मीर मसले को सुलझाना चाहते हैं। पाक सेना प्रमुख की ओर से यह बयान ऐसे समय में दिया है, जब पाक पीएम नवाज शरीफ, विपक्षी पार्टी के नेता बिलावल भुट्‌टो और पूर्व फौजी तानाशाह परवेज मुशर्रफ भी कश्मीर मसले पर बयान दे चुके हैं। उधर, भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने भी शुक्रवार को कहा था कि,”परंपरागत तरीके के युद्ध अब बहुत कम ही होंगे। हमें अब अनदेखे खतरों के लिए तैयार रहना होगा।”

स्त्रोत : दैनिक भास्कर


अद्ययावत

कार्तिक कृष्णपक्ष दशमी, कलियुग वर्ष ५११६

मुशर्रफ के बाद अजीज ने कहा- भारत नहीं कर सकता पाकिस्तान पर हमला

Pakइस्लामाबाद (पाकिस्तान) – पाकिस्तान का भारत पर मौखिक वार लगातार जारी है। पाक के पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ के कश्मीर मुद्दे पर जहर उगलने के बाद पाक के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज ने भी गीदड़ भभकी दी है। 

अजीज ने कहा कि भारत पाकिस्तान पर हमला नहीं कर सकता क्योंकि वह जानता है कि इसका माकूल जवाब दिया जाएगा। साथ ही अजीज ने विदेश मामलों की संसदीय समिति को जानकारी देते हुए नियंत्रण रेखा पर चल रही गोलीबारी का आरोप भी भारत पर मढ़ दिया।

पढे – पाक के लाखों लोग कश्मीर में लड़ने को तैयार : परवेज मुशर्रफ

उन्होंने कहा, “यह भारत सरकार की साजिश है। वह गोलीबारी का दोष हम पर मढ़कर इसका फायदा दो राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में उठाना चाहते थे। भारत हमले का जोखिम नहीं उठाएगा। हमारी सेना अलर्ट है। वह उन्हें उपयुक्त जवाब देने की क्षमता रखती है।”

इन दिनों पाक नेताओं का मुख्य विषय कश्मीर मुद्दा ही बना है तो इस पर अजीज कैसे पीछे रहते। उन्होंने कहा, “कश्मीर दोनों देशों के बीच मुख्य मुद्दा है। हम चाहते हैं कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय इसमें अपनी भूमिका निभाए यदि इस मुद्दे का हल निकल गया तो दोनों पड़ोसियों के संबंध सुधर जाएंगे।”

अजीज ने बातचीत की संभावना से इन्कार न करते हुए कहा कि तनाव को खत्म करने के लिए हरसंभव कदम उठाया जाएगा।

स्त्रोत : पंजाब केसरी

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *