परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी के अमृतमहोत्सव के उपलक्ष्य में ‘हिन्दू राष्ट्र जागृति सभा’ !
भारी : परात्पर गुरु डॉ. जयंत आठवलेजी के अमृतमहोत्सव के उपलक्ष्य में यहां के श्रीराम मंदिर में ‘हिन्दू राष्ट्र जागृति सभा’ का आयोजन किया गया था। इस सभा में उपस्थित १२५ से भी अधिक धर्माभिमानियों ने ‘हिन्दू राष्ट्र’ की स्थापना हेतु संघटित होने की प्रतिज्ञा ली। इस सभा में हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. मंगेश खांदेल एवं सनातन संस्था की कु. माधवी चोरे ने उपस्थित धर्माभिमानियों को संबोधित किया।
सभा के प्रारंभ में शंखनाद कर मान्यवरों के हाथों दीपप्रज्वलन किया गया। समिति के श्री. प्रफुल्ल टोंगे ने परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी के अलौकिक कार्य का परिचय करवा दिया। इस सभा में कु. माधवी चोरे ने धर्माधिष्ठित ‘हिन्दू राष्ट्र’ की स्थापना के संदर्भ में अपने विचार रखते हुए प्रतिपादित किया कि, संतोंद्वारा बताए अनुसार ‘हिन्दू राष्ट्र’ की स्थापना होने ही वाली है। साथ ही श्री. मंगेश खांदेल ने ‘हिन्दू राष्ट्र की स्थापना की दिशा’ इस विषय पर कहा कि केंद्र शासन देश में विस्थापित के रूप में रहनेवाले कश्मीरी हिन्दुओं को उनके पुनर्वास का केवल आश्वासन देती है, जो अत्यंत क्षोभजनक है !
सभा के अंत में सनातन की श्रीमती सुनीता खाडे ने उपस्थित धर्माभिमानी एवं हिन्दुत्वनिष्ठों को ‘हिन्दू राष्ट्र की स्थापना’ की प्रतिज्ञा बताई। समिति की कु. तन्वी खाडे ने सभा का सूत्रसंचालन किया।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात