Menu Close

कश्मीर में सेनाद्वारा मारे गए दहशतवादीयों को श्रद्धांजलि देने के लिए अलगाववादीयाेंद्वारा ३० मर्इ को मार्च

बुरहान वानी के साथ आतंकी सबजार अहमद भट

श्रीनगर  : जम्मू-कश्मीर में अलगाववादियों ने हिज्बुल मुजाहीद्दीन के कमांडर सबजार अहमद भट को मार गिराये जाने के बाद प्रदर्शन कर रहे लोगों पर ‘बल प्रयोग’ के विरुद्ध कश्मीर घाटी में रविवार से दो दिनों का बंद बुलाया है। बता दें कि सुरक्षा बलों ने शनिवार की सुबह पुलवामा जिले में मुठभेड़ के दौरान भट को मार गिराया।

घाटी में हुई दो अलग-अलग मुठभेड़ों में मारे गए भट और सात अन्य आतंकवादियों को श्रद्धांजलि देने के लिए दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में ३० मई को त्राल तक मार्च निकालने का भी आह्वान किया है।

बुरहान वानी के बाद सबजार ने संभाली कमान

बुरहान वानी की जगह लेने वाले भट और एक अन्य आतंकवादी को त्राल के सोईमोह गांव में मुठभेड़ में मार गिराया गया। वहीं सुरक्षा बलों ने उत्तरी कश्मीर में उरी के रामपुर क्षेत्र में नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए छह आतंकवादियों को शनिवार को मार गिराया।

त्राल में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों और आतंकवादियों की गोलीबारी में कथित रूप से एक असैन्य नागरिक भी मारा गया था। घाटी के विभिन्न हिस्सों में सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़पों में कम से कम ३० लोग घायल गए हैं।

कश्मीरियों से त्राल पहुंचने का आह्वान

हुर्रियत कांफ्रेंस के दोनों धड़ों के अध्यक्षों सैयद अली शाह गिलानी और मीरवाइज उमर फारूक और जेकेएलएफ प्रमुख यासिन मलिक ने संयुक्त रूप से जारी एक बयान में कहा, ‘हम निहत्थे नागरिकों पर बल प्रयोग की निंदा करते हैं, जिनमें सैकड़ों लोग घायल हुए हैं। हम रविवार और सोमवार को बंद आहूत करते हैं।’ अलगाववादियों ने घाटी के लोगों से कहा है कि वे मंगलवार को बड़ी संख्या में त्राल पहुंचें और मारे गये आतंकवादियों को श्रद्धांजलि दें।

 

स्त्रोत : आज तक

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *