Menu Close

देशभर में ‘हिन्दू राष्ट्र जागृति अभियान’ के अंतर्गत चलाए गए विविध उपक्रम

अ. १ सहस्र ६५० से अधिक स्थान पर ‘आनंदी जीवन के लिए अध्यात्म’, ‘साधना एवं हिन्दू राष्ट्र की आवश्यकता’, ‘तनावमुक्ति के लिए अध्यात्म’, ‘व्यक्तिमत्व विकास के लिए अध्यात्म’ आदि विषयों पर व्याख्यान

आ. २८५ से अधिक स्थान पर हिन्दू राष्ट्र-स्थापित करने की आवश्यकता बतानेवाली हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभाएं

इ. १८५ से अधिक स्थान पर युवकों को राष्ट्ररक्षा हेतु प्रेरित करनेवाले युवा शौर्य जागरण शिविर

ई. ३०० से अधिक स्थान पर परात्पर गुरु श्री श्री जयंत बाळाजी आठवले द्वारा संकलित ग्रंथों की प्रदर्शनी

उ. २७५ से अधिक स्थान पर मंदिर स्वच्छता एवं ७० से अधिक राष्ट्रपुरुषों के स्मारकों की स्वच्छता

ऊ. ५० से अधिक स्थान पर अधिवक्ता शिविर एवं सूचना अधिकार शिविर

ए. हिन्दू राजे, राष्ट्रपुरुष एवं क्रांतिकारियों के फलकों की प्रदर्शनी तथा रक्तदान शिविर

ऐ. मुंबई, कल्याण, पुणे, पिंपरी-चिंचवड, जलगांव तथा बेंगलुरू आदि नगरों मेें ‘विशाल हिन्दू एकता दिंडी’ का आयोजन

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *