परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी के अमृतमहोत्सव के उपलक्ष्य में ‘हिन्दू राष्ट्र जागृति अभियान’ !
रामनाथ (अलिबाग) के अधिवक्ताओं की बैठक में अधिवक्ताओंद्वारा ‘राष्ट्र एवं धर्म जागृति’ के कार्य में सम्मिलित होने का निश्चय
रायगड : यहां के श्री विठ्ठल मंदिर सभागृह में ‘हिन्दू राष्ट्र जागृति अभियान’ के अंतर्गत स्थानीय अधिवक्ताओं की बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में ११ अधिवक्ता एवं सनातन संस्था के प्रवक्ता श्री. अभय वर्तक उपस्थित थे। रायगढ जिले के हिन्दू जनजागृति समिति के समन्वयक श्री. नरेंद्र सुर्वे ने बैठक का उद्देश्य स्पष्ट किया। इस अवसर पर अधिवक्ताओं ने ‘राष्ट्र एवं धर्म जागृति’ के कार्य में सम्मिलित होने का निश्चय किया। श्री. अभय वर्तक ने उपस्थितों को ‘राष्ट्र एवं धर्म की सद्यःस्थिति’ तथा ‘व्यष्टि एवं समष्टि साधना’ तथा ‘सभी समस्याओं पर ‘हिन्दू राष्ट्र’ एकमात्र उपाय’ इन विषयों पर मार्गदर्शन किया। हिन्दू विधिज्ञ परिषद का अभी तक का मार्गक्रमण एवं परिषदद्वारा हाथ में लिए उपक्रमों की जानकारी दी गई।
ईश्वरी कार्य में सम्मिलित होने हेतु किए गए आवाहन को अधिवक्ताओंद्वारा उत्स्फूर्त प्रतिसाद !
‘हिन्दू राष्ट्र’ के इस कार्य में सभी का सम्मिलित होना आवश्यक है। यदि वैधानिक सहायता की आवश्यकता लगी, तो अधिवक्ताओं को ईश्वरी कार्य में अपना सहभाग देने का आवाहन किया गया। आवाहन को प्रतिसाद देते हुए अनेक अधिवक्ताओं ने ‘राष्ट्र एवं धर्म जागृति’ के कार्य में सम्मिलित होने की सहमति दर्शाई। रायगढ जिले की कुछ समस्याओं को प्रस्तुत किया गया एवं उन समस्याओं पर उपाय ढूंढने हेतु संघटित रूप से प्रयत्न करने का निश्चय किया गया। उसीप्रकार सभी ने हर माह में एक बैठक आयोजित करने का निश्चय किया।
विशेष
अधिवक्ता श्री. श्रीराम ठोसर ने सभी अधिवक्ताओं को आमंत्रित कर अवश्य रूप से बैठक में आने के लिए कहा। अधिवक्ता श्री. अमित देशमुख एवं अधिवक्ता श्री. दिगंबर राणे नगर के बाहर रहते हैं फिर भी वहां से घर न जाते हुए वे सीधे बैठक में आए।
चिते पिंपलगांव (जिला संभाजीनगर) के धर्माभिमानियोंद्वारा सप्ताह में एक बार धर्मशिक्षा हेतु एकत्रित आने का निश्चय
चिते पिंपलगांव की ‘हिन्दू राष्ट्र जागृति सभा’
संभाजीनगर : यहां के चिते पिंपलगांव के श्री हनुमान मंदिर के प्रांगण में ‘हिन्दू राष्ट्र जागृति सभा’ का आयोजन किया था। इस अवसर पर ह.भ.प. रामनाथ महाराज गावंडे एवं हिन्दू जनजागृति समिति के महाराष्ट्र संघटक श्री. सुनील घनवट ने उपस्थित लोगों को मार्गदर्शन किया। सभा के पश्चात धर्माभिमानियों ने सप्ताह में एक बार धर्मशिक्षा हेतु एकत्रित आने का निश्चय किया।
सनातन संस्था एवं हिन्दू जनजागृति समिति का कालानुसार योग्य कार्य ! – ह.भ.प. रामनाथ महाराज गावंडे
जिसप्रकार छत्रपति शिवाजी महाराज ने मावलों (सैनिकों) का संघटन कर हिन्दवी स्वराज्य स्थापित किया, उसीप्रकार राष्ट्र एवं धर्म कार्य हेतु हमारा एकत्रित आना यह समय की आवश्यकता है ! आज सनातन संस्था एवं हिन्दू जनजागृति समिति के माध्यम से कालानुसार योग्य कार्य हो रहा है !
राष्ट्र एवं धर्म के लिए सिद्ध हों ! – श्री. सुनील घनवट
संभाजीनगर समान अतिसंवेदनशील जिले के हर गांव में इसिस आंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी संघटन का जाल फैला हुआ है। हम सभी का संघटित होना समय की आवश्यकता है। क्रांतिकारकों ने भी अपने देश के लिए सर्वस्व का त्याग किया। उसी प्रकार हमें भी ईश्वर, देश एवं धर्म के लिए अपने पास जो कुछ है, उसे अर्पण करने सिद्ध होना आवश्यक है !
क्षणचित्र
१. उपस्थित वक्ताओं का सम्मान गांव के स्वराज्य प्रतिष्ठान के श्री. जयदीप वाघमारे ने किया।
२. ‘हिन्दू राष्ट्र’ स्थापित होने तक कृतीशील रहने की सभीं ने प्रतिज्ञा ली !
वैशिष्ट्यपूर्ण
१. सभा का प्रसार गांव के धर्माभिमानी युवकों ने किया।
२. सभा के पश्चात आयोजित पुनरावलोकन बैठक में २० से अधिक धर्माभिमानी उपस्थित थे।
३. इस बैठक में धर्माभिमानियों ने गांव के समीप ५ गांवों में ‘मंदिर स्वच्छता अभियान’ चलाने का निर्णय लिया !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात