हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा किये गये आवाहन को मिला हुआ प्रतिसाद !
कोल्हापुर : यहां के उचगांव गांव में मदरसा और मस्जिद पर लगाए गए भोंपुओं से बहुत ही ऊंची बांग सुनाई देती है और उससे परिसर के वयस्क, हृदयविकार ग्रस्त नागरिक एवं छोटे बच्चों को बहुत कष्ट होता है। अतः इस गांव का मदरसा और मस्जिद पर लगाए भोंपुओं को तुरंत हटाया जाए। २२ मई को उचगांव ग्रामपंचायत की ग्रामसभा में इस प्रस्ताव को बहुमत के साथ पारित किया गया। (उचगांव गांव में स्थित मदरसा और मस्जिद पर लगाए गए भोंपुओं को हटाने हेतु ग्रामसभा में प्रस्ताव पारित करनेवाले ग्रामवासी एवं हिन्दुत्वनिष्ठों का अभिनंदन ! सर्वत्र की जनता को भी इस प्रकार के अवैध कृत्यों के विरोध में आवाज उठानी आवश्यक है ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
प्रस्ताव पारित किए जाने के पश्चात उचगांव में सामाजिक सद्भाव और कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड न जाए; इसलिए गांधीनगर पुलिस थाने में सूचित किया जाए, ऐसी सूचना भी श्री. धनराज गुळवेद्वारा एक प्रस्ताव से माध्यम से की गई। श्री. सचिन चौगले ने इस प्रस्ताव का अनुमोदन किया। इस प्रस्ताव पर सरपंच और ग्रामपंचायत के अधिकारियों के हस्ताक्षर हैं।
हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. मनोज खाडयेद्वारा किए गए आवाहन को उचगांव ग्रामवासियोंद्वारा प्रतिसाद !
शिवजयंती के उपलक्ष्य में उचगांव के श्री मंगेश्वर मंदिर के निकट २८ अप्रैल को संयुक्त शिवजयंती उत्सव, उचगांव की ओर से आयोजित कार्यक्रम में हिन्दू जनजागृति समिति के पश्चिम महाराष्ट्र समन्वयक श्री. मनोज खाडेद्वारा उपस्थितों को ‘सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार शासन मस्जिदोंपर लगाए भोंपुओं को हटाए’; इसके लिए संघटित होने का आवाहन किया था। उसे सकारात्मक प्रतिसाद देते हुए उचगांव ग्रामवासियों ने उपर्युक्त प्रस्ताव को पारित कर श्री. खाडयेद्वारा किए गए आवाहन को प्रतिसाद दिया।
उपस्थित मान्यवर
ग्रामसभा में सरपंचा श्रीमती सुरेखा चौगुले, श्रीशिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान के सर्वश्री अजित पाटिल, विजय गुळवे, लखन जाधव, युवा सेना के पूर्व तहसिल प्रमुख श्री. संतोष चौगुले, पूर्व ग्रामपंचायत सदस्य श्री. राजु चौगुले, शिवसेना के श्री. विक्रम चौगुले, मनसे के श्री. अभिजित पाटिल, हिन्दुत्वनिष्ठ सर्वश्री पांडुरंग घुणके, सूरज पाटिल, हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. शिवानंद स्वामी सहित ग्रामपंचायत सदस्य उपस्थित थे।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात