कार्तिक कृष्णपक्ष दशमी, कलियुग वर्ष ५११६
अयोध्या का प्रस्तावित राम मंदिर
लखनऊ (उत्तर प्रदेश) : भारतीय जनता पार्टी यानि बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कहा है कि अयोध्या में राममंदिर निर्माण हर हाल में होगा और वह इसके लिए व्यक्तिगत रूप से प्रयास करेंगे। स्वामी ने कल रात यहां समाप्त ‘मैं और मेरा भारत…’’ विषय पर व्याख्यान में कहा कि अयोध्या, काशी और मथुरा में मंदिर निर्माण होगा। इसके लिए वह हर सम्भव प्रयास करेंगे।
उन्होंने दावा किया कि मंदिर के पक्ष में साक्ष्य हैं। उन्हें भरोसा है कि उन साक्ष्यों के आधार पर मंदिर निर्माण तय है। उन्होंने कहा कि हिंदू और मुसलमान का डीएनए एक है। कुछ लोग राजनीतिक लाभ के लिए दोनों को आपस में लड़ाने की कोशिश में रहते हैं।
स्त्रोत : खबर आयबीएन लाईव