Menu Close

मैनचेस्टर धमाका : ब्रिटेन की एयर फोर्स ने ‘लव फ्रॉम मैनचेस्टर’ लिखा बम ISIS पर दागा

लंदन : ब्रिटेन के मैनचेस्टर शहर में हाल ही एक कॉन्सर्ट के दौरान हुए आतंकी हमले की जवाबी कार्रवाई के लिए यूके रॉयल एयर फोर्स ने अनूठा तरीका आजमाया है। फोर्स ने एक बम पर ‘लव फ्रॉम मैनचेस्टर’ लिखा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह बम आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट पर दागा जाएगा।

सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें यह प्यार का पैगाम देता हुआ संदेश ‘लव फ्रॉम मैनचेस्टर’ लिखा है। द टेलिग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार, इस बम को उस ब्रिटिश जेट प्लेन में लादा गया है जो आईएस पर हवाई हमले कर रहा है। इस फोटो को एयर फोर्स के प्रवक्ता ने सही बताया है।

बताते चलें कि, मैनचेस्टर ब्लास्ट में २२ लोग मारे गए थे, जबकि ११९ लोग घायल हुए थे। पुलिस ने इसकी पुष्टि करते हुए इसे आतंकवादी हमला बताया था। यह हमला तब हुआ था जब अमेरिकी पॉप सिंगर आरियाना ग्रांडे परफॉर्म कर रहीं थीं।

स्त्रोत : नवभारत टाइम्स

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *