कार्तिक कृष्ण पक्ष एकादशी, कलियुग वर्ष ५११६
न्यू जर्सी – दिनांक १३ मेको कुछ धर्माभिमानियोंको कैतिन्का हेसेलींक महिलाके ‘स्क्विडू’ एवं ‘हब पेजेस’ जालस्थलसे देवी-देवताओंके छायाचित्र तथा हिन्दू प्रतीक रहनेवाले वस्र एवं भित्तिपत्रक तथा अलंकार समान अन्य साहित्य विक्रयके लिए रखे हुए पाए गए । इसपर उन्होंने अमेरिकाके धर्माभिमानियोंका ध्यान केंद्रित किया । धर्माभिमानियोंने कैतिन्का हेसेलींकसे संपर्क कर उनके इस कृत्यसे हिन्दू देवी-देवता एवं प्रतीकोंका विडंबन होनेकी बातपर उनका ध्यान केंद्रित किया; परंतु उनकी ओरसे अपेक्षित प्रतिसाद नहीं मिला ।
इसलिए धर्माभिमानियोंने ‘स्क्विडू’ एवं ‘हबपेजेस’ जालस्थलपर ई-मेल भेजकर विडंबनकी कल्पना दी । इसका कारण यह है कि कैतिन्का हेसेलींकका जालस्थल ‘स्क्विडू’ जालस्थलपर ही है एवं हाल-हीमें ‘हबपेजेस’ जालस्थलको संलग्न किया गया है; परंतु इस ई-मेलको भी कुछ भी प्रतिसाद नहीं मिला ।
धर्माभिमानी निम्नलिखित ई-मेलके पतेपर मेल भेजकर अपना निषेध व्यक्त कर रहे हैं ।
|
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात