इस्लामाबाद : पाकिस्तान में प्रतिबंधित ६४ आतंकी संगठनों में से ४१ फेसबुक पर खुलकर सक्रिय हैं। ये संगठन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भारत और कश्मीर पर अपने एजेंडे को फैलाने में जुटे हैं। इन संगठनों में पाकिस्तान तालिबान और सांप्रदायिक समूह लश्करे-झांगवी भी शामिल हैं।
न्यूज एजेंसी के अनुसार, डॉन न्यूज ने मंगलवार को अपनी रिपोर्ट में यह खुलासा किया है। इसमें कहा गया है कि, ये आतंकी संगठन पाक के ढाई करोड़ यूजर्स से केवल एक क्लिक दूर हैं। ये आतंकी संगठन सोशल मीडिया के जरिये जनता से और आपस में भी जुड़े हुए हैं।
शिया-सुन्नी ग्रुप भी शामिल
रिपोर्ट के अनुसार, इन आतंकी संगठनोंमें शिया-सुन्नी सांप्रदायिक समूह और पाक में सक्रिय अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन भी शामिल हैं। फेसबुक पर इन्हें इनके नाम की स्पेलिंग और शॉर्ट नेम डालकर ही आसानी से खोजा जा सकता है। पाक में बडी संख्या में लोगों ने इन प्रतिबंधित संगठनों को लाइक किया हुआ है।
रिपोर्ट के अनुसार, जब कुछ यूजर प्रोफाइल्स के लिंक की जांच की गई तो पता चला कि वे सांप्रदायिक और कट्टरपंथी विचारधारा को खुलकर समर्थन कर रहे हैं।
कुछ प्रोफाइल्स खुलेआम हथियारों के इस्तेमाल और ट्रेनिंग से जुड़े पेजेज और ग्रुप्स को लाइक करते दिखे। कुछ आतंकी संगठनों ने अपने फेसबुक पेज पर यह दावा भी कर रखा है कि उनके ऑफिशियल रिप्रेजेंटेटिव्स हैं जबकि कुछ का मैनेजमेंट उनके मेंबर्स और समर्थनर्स के हाथ में है।
उर्दू और रोमन उर्दू का उपयोग
रिपोर्ट में बताया गया है कि इन आतंकी संगठनों के फेसबुक पेज पर अंग्रेजी के बजाय उर्दू और रोमन उर्दू में जानकारियां अपडेट की जाती हैं, ताकि लोग आसानी से उन्हें पढ़ और समझ सकें। हालांकि कुछ पेजों पर सिंधी या बलूची भाषा का भी इस्तेमाल किया जाता है।
स्रोत : दैनिक भास्कर