Menu Close

काबुल में भारतीय दूतावास के पास धमाका, १९ की मृत्यु, ३१९ घायल

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में भारतीय दूतावास के पास शक्तिशाली बम धमाका हुआ है । स्वास्थ्य मंत्रालय ने १९ लोगों की मृत्यु और ३१९ लोगों के घायल होने की पुष्टि की है । हालांकि, भारतीय दूतावास के सभी कर्मचारी सुरक्षित बताए जा रहे हैं । कहा जा रहा है कि, इन धमाकों से जर्मन और ईरानी दूतावास निशाने पर था ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस धमाके के बाद दुख व्यक्त किया है । पीएम ने ट्वीट कर कहा कि, हम काबुल में हुए बम धमाकों की कडी निंदा करते हैं, हमारी सांत्वना सभी पीडीतों के साथ है । भारत आतंकवाद के खिलाफ लडाई में अफगानिस्तान के साथ खडा है ।

भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी ट्वीट कर भारतीय दूतावास के लोगों के सुरक्षित होने की जानकारी दी है । धमाके से भारतीय दूतावास की इमारत को थोडा नुकसान पहुंचा है । खिडकियों के शीशे टूट गए हैं । अफगानिस्तान में भारतीय राजदूत मनप्रीत वोहरा ने कहा कि, इस धमाके से हमारी बिल्डिंग समेत आस-पास की बिल्डिंग को काफी नुकसान पहुंचा है । परंतु हमारे सभी लोग सुरक्षित हैं ।

 

स्त्रोत : आज तक

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *