कश्मीर में सेना को सर्वाधिकार प्रदान करें ! – धर्माभिमानियोंद्वारा की गई मांग
शिवमोग्गा (कर्नाटक) : कश्मीर का हिंसाचार प्रतिबंधित करने हेतु सेना को सर्वाधिकार प्रदान करें, सर्वोच्च न्यायालय का आदेश अवैध रूप से अनदेखा कर मस्जिदों पर प्रसारित किए जानेवाले अवैध भोंपू हटाएं तथा तेलंगण में केवल ईसाई लोगों को अनुदान देनेवाली ‘तेलंगण स्टेट ख्रिश्चन फायनन्स कार्पोरेशन’ योजना निरस्त करें, इन मांगों को लेकर धर्माभिमानी हिन्दुओं ने जिलाधिकारी कार्यालय के सामने ‘राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन’ आयोजित किया था।
इस आंदोलन के लिए शिवमोग्गा जिला क्षत्रिय मराठा समाज के श्री. दिनेश चौहान, परिसर वेदिका के श्री. रमेश, हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. विजय रेवणकर के साथ अनेक धर्माभिमानी उपस्थित थे।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात