मंगलुरू में ‘राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन’ !
मंगलुरू (कर्नाटक) : यहां के धर्माभिमानी हिन्दुओं ने जिलाधिकारी कार्यालय के सामने ‘राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन’ आयोजित किया था।
उस समय धर्माभिमानी हिन्दुओं ने ये मांगे की कि, ‘सर्वोच्च न्यायालय के आदेश की ओर अनदेखा कर मस्जिदों पर से प्रसारित किए जानेवाले अवैध भोंपू हटाएं’, ‘कश्मीर में सैनिकों पर पथराव करनेवाले धर्मांध युवकों पर कडी कार्रवाई करें तथा उन्हें समर्थन करनेवालों को भी दंड दें’ साथ ही ‘तेलंगणा में केवल ईसाई लोगों को अनुदान देनेवाली ‘तेलंगण स्टेट ख्रिश्चन फायनान्स कार्पोरेशन’ योजना निरस्त करें !’
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात