बहराइच : मंगलवार देर शाम दो पक्षों में उस समय बवाल शुरू हो गया जब एक पंडाल में प्रसाद वितरण कार्यक्रम चल रहा था। आरोप है कि, अल्पसंख्यक समुदाय के कुछ लोगों ने प्रसाद बांट रहे हिन्दुआें को मारा-पीटा और जमकर उत्पात मचाया। यही नहीं लोगों का आरोप है कि, पंडाल में रखा प्रसाद भी सड़क पर फेंक दिया गया।
मामला बहराइच के छोटीबाजार क्षेत्र का है जहां ये बवाल पहले डीजे का साउंड बंद करने को लेकर शुरू हुआ। घटना के बाद से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है। घटना पर लोगों का आक्रोश बढता दिखाई दे रहा है वहीं मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक पहुंचे हालांकि लोगों का प्रदर्शन चलता रहा। बता दें कि, जेठ महीने के तीसरे बडे मंगलवार पर शहर के कई हिस्सों में भंडारा और प्रसाद वितरण कार्यक्रम चल रहा था। उसी के तहत कोतवाली नगर अंतर्गत छोटीबाजार के कानूनगोपुरा मोहल्ले में स्थित जय मां कली टेंट हाउस के परिसर में प्रसाद वितरण का पांडाल लगा था। भक्तिभाव के माहौल में श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया जा रहा था। तभी शाम ७ बजे के आसपास एक समुदाय के लोगों ने बज रहे डीजे को बंद करने को कहा। जिस पर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। देखते ही देखते मामले ने तूल पकड लिया और गहमागहमी शुरू हो गई।
प्रसाद बांट रहे लोगों का आरोप है कि, कुछ लोग पंडाल में जबरदस्ती घुस आए और मारने पीटने लगे। यही नहीं बंट रहे प्रसाद को सडक पर फेंक दिया। इससे हंगामे की स्थिति बन गई। लोग दौडे तो उपद्रवी तोडफोड करने लगे। घटना से गुस्साए लोगों ने घंटाघर-अस्पताल चैराहा मार्ग पर जाम लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। अफरा-तफरी की स्थिति बनने से शहर की यातायात व्यवस्था भी चरमरा गई।
स्त्रोत : वन इंडिया