परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी के अमृतमहोत्सव के उपलक्ष्य में ‘हिन्दू राष्ट्र जागृति अभियान’ के अंतर्गत गोवंडी (मुंबई) में ‘सूचना अधिकार कार्यशाला’ !
मुंबई : सनातन संस्था के संस्थापक परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी के अमृतमहोत्सव के उपलक्ष्य में २७ मई को गोवंडी में ‘सूचना अधिकार कार्यशाला’ का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर हिन्ंदू विधिज्ञ परिषद के अधिवक्ता श्री. वसंत बनसोडे, अधिवक्ता श्री. धर्मराज तथा हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. सागर चोपदार ने उपस्थित धर्माभिमानियों को मार्गदर्शन किया।
कार्यशाला में अधिवक्ताओं के साथ १८ जिज्ञासु सम्मिलित हुए थे। इस अवसर पर मान्यवरों ने उपस्थितों को आवाहन करते हुए कहा कि, राष्ट्र एवं धर्म की रक्षा हेतु अपप्रवृत्तियों के विरोध में संघटित होकर वैधानिक संघर्ष करना चाहिए।
शिविर में अधिवक्ता श्री. धर्मराज ने सूचना अधिकार का महत्त्व एवं उसका प्रभावी रूप से उपयोग कैसे करें ? तथा सूचना अधिकार का उपयोग करते समय किस बात पर ध्यान देना चाहिए, इस संदर्भ में मार्गदर्शन किया। अधिवक्ता श्री. वसंत बनसोडे ने अवैध प्रार्थनास्थल एवं लव्ह जिहाद के विरोध में वैधानिक लडाई किस प्रकार करनी चाहिए, इस संदर्भ में जानकारी दी। हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. सागर चोपदार ने उपस्थितों को आवाहन करते हुए कहा कि, राष्ट्र एवं धर्म कार्य के लिए हरएक को नियमित रूप से थोडासा समय देना चाहिए।
जयसिंगपुर में व्याख्यान के उपरांत २ जिज्ञासुओंद्वारा ‘दैनिक सनातन प्रभात’, प्रारंभ करने की मांग
जयसिंगपुर (जिला कोल्हापुर) : यहां के ६ वीं गली की श्रीमती हिरा कुंभार के घर ‘साधना एवं हिन्दू राष्ट्र की आवश्यकता’ इस विषय पर सनातन की साधिका श्रीमती शशिकला पाटिल ने एक व्याख्यान आयोजित किया था।
एक जिज्ञासु श्रीमती राजश्री कुंभार ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि, ‘साधना’ के संदर्भ में बहुत उपयुक्त जानकारी मिली। व्याख्यान के उपरांत दो जिज्ञासुओं ने ‘दैनिक सनातन प्रभात’ आरंभ करने की मांग की।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात