चीन शिनजियांग प्रांत के मुस्लिम बहुल क्षेत्र में लोगों को रोजा रखने पर प्रतिबन्ध लगाया गया है। वर्ल्ड उइगर कांग्रेस (WUC) के अनुसार अधिकारियों ने क्षेत्र में सारे रेस्तरां खुले रखने के आदेश दिए हैं। शुक्रवार को छात्रों को सामूहिक पढ़ाई और कम्युनिस्ट फिल्में देखने के लिए बुलाया जा रहा है। इसके अलावा तमाम ऐसी कोशिशें की जा रही हैं जिनसे मुस्लिमों को उनका यह धार्मिक महीना मनाने से रोका जाए।
यहां उइगर समुदाय के लोगों की जनसंख्या ज्यादा है। इंडस्ट्रियल ऐंड कमर्शल ब्यूरो ऑफ एकेएसयू (Aksu) से जारी नोटिस में इसे स्थिरता बनाए रखने का कदम कहा गया है।
बे काउंटिंग में ब्यूरो ने अपने पार्टी ऐक्टिविस्टों पर पब्लिक बिल्डिगों की २४घंटे निगरानी का दबाव बनाया है। इस गहन निगरानी की वजह से मुस्लिम लोगों का रोजा रखना और उसके अनुसार खान-पान करनेपर प्रतिबन्ध लगाया है। पड़ोसी होतान काउंटी में मूस्लिम छात्रों को शुक्रवार को भी खास ‘सामूहिक पढ़ाई’ के लिए अनिवार्य रूप से उपस्थित होने को कहा गया है।
स्त्रोत : नवभारत टाइम्स