मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने पर गोमांस पार्टी आयोजित करने की घोषणा करने वाले मेघालय के भाजपा नेता बर्नार्ड एन मराक ने पार्टी छोड़ दी है। वेस्ट गारो हिल्स जिले के पूर्व पार्टी अध्यक्ष बर्नार्ड ने कहा, ‘भाजपा हम पर अपनी विचारधारा थोपने की कोशिश कर रही है। इसलिए मैंने भाजपा छोड़ दी है।’
भाजपा के मेघालय प्रभारी नलिन कोहरी ने कहा कि यदि पार्टी की राज्य ईकाई बाचू को नहीं निकालती है, तो वह अपने पद से त्यागपत्र दे देंगे।
मेघालय ईसाई बहुल राज्य है, जहां खासी, गारो और जयंतिया समुदाय के लोग गोमांस खाते है।
इससे पहले बर्नार्ड ने विवादित वक्तव्य देते हुए कहा था कि, यदि आगामी मेघालय विधानसभा चुनाव में भाजपा चुनाव जीतती है और सरकार बनाता है, तो सूबे में गोमांस की कीमत कम की जाएगी। बर्नार्ड का कहना है कि जून के दूसरे सप्ताह में गोमांस पार्टी आयोजित किए जाने की योजना थी, ताकि स्थानीय लोगों में इस आशंका को दूर किया जा सके कि भाजपा गोमांस खाने पर प्रतिबंध लगाने की कोशिश कर रही है।
स्त्रोत : आज तक