Menu Close

गोमांस खाना ‘अमानवीय कृत्य’, देश हो रहा है शर्मसार : इंद्रेश कुमार

आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने कहा है कि, पूरे विश्व में गाय को मानवीय प्राणी घोषित करना चाहिए। जब गाय विश्वस्तर पर मानवीय प्राणी घोषित हो जाएगी तो भारत में खुद ही राष्ट्रीय प्राणी बन जाएगी। उन्होंने कहा कि जिस तरह से विश्व में योग को विश्व स्तर माना गया है, उसी तरह विश्व स्तर पर गाय को मानवीय प्राणी बनाया जाए। गोमांस का सेवन करनेवाले शैतान की पार्टी के लोग हैं। गोमांस खाना किसी भी तरह से किसी का मौलिक अधिकार नहीं हो सकता है।

किरण रिजिजू का बचाव

गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू के गोमांस खानेवाले बयान पर उन्होंने कहा कि कोई अज्ञानतावश पशुबलि करता है और मांस का सेवन करता है तो उससे मांस का सेवन छुड़ाने के प्रयास होने चाहिए। ऐसे लोगों को सुधारते हैं। अब उनमें सुधार आ गया है, उसकी सरहाना करनी चाहिए। केरल की घटना को सही ठहराने के लिए किरण रिजिजू को सामने लाना गलत है।

गो-रक्षा के दौरान मारपीट की घटना सही

देश में ९० फीसदी लोग गाय के दूध पर निर्भर हैं। गोबर उनकी ऊर्जा है और गोमूत्र बिमारी की दवा है। गोमांस के सेवन पर बहस करने वाले शैतानी प्रवृति के हैं। दुनियाभर के धर्मगुरुओं को इसके लिए सामने आना चाहिए। इंद्रेश कुमार ने गोरक्षा के दौरान मारपीट की घटना को सही ठहराते हुए कहा कि, जब गाय को कोई काटने ले जाता है और उत्तेजनावश कोई कुछ कर देता है तो सामने वाले को समझना चाहिए की सिर्फ बहू-बेटी की इज्ज़त पर हाथ डालनेवाले का ही मानवाधिकार नहीं है अपितु रक्षा करने वाले के भी मानवाधिकार हैं। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि गोरक्षकों को हिंसा से बचना चाहिए।

जल्द बनेगा राम मंदिर

राम मंदिर के सवाल पर इंद्रेश कुमार ने कहा कि लोग चाहते हैं कि जल्दी से राममंदिर बने और मुसलमान भी चाहते हैं कि वहां भव्य मंदिर बने, वे इसके लिए धन और तन से सहयोग देना चाहते हैं। मैं समझता हूं जल्दी राम मंदिर बनेगा। लाखों-करोड़ों लोग आएंगे तो उनकी भी कमाई बढ़ेगी। वैसे भी वहां मुसलमानों के लिए हराम की जमीन पर मस्जिद बनी हुई है, वहां वो नमाज तक नहीं करते हैं।

स्त्रोत : आज तक

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *