हिन्दुबहुल देश में मुसलमान एवं ईसाईयों के प्रति सदैव संवेदनशील रहा शासन हिन्दुओं की धर्मभावनाओं के प्रति ऐसा संवेदनशील कब होगा ?
केरल में कांग्रेसी नेताओं ने बीच सडक पर गोहत्या कर हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत किया। आज कोई भी उठ कर हिन्दुओं की धर्मभावनाओं को पैरों तले कुचल देता है। हिन्दुबहुसंख्यक इस देश में मुसलमान एवं ईसाईयों के प्रति सदैव संवेदनशील रहा शासन हिन्दुओं की धर्मभावनाओं के प्रति ऐसा संवेदनशील कब होगा ? इस्लामिक देश में जैसी ‘पोर्क’ पर (सुअर के मांस पर) बंदी है, कुछ देशों में घोडों के मांस पर भी बंदी है, तो इस हिन्दुबहुसंख्यक देश में वैसी बंदी लाना सर्वथा उचित है !
हिन्दू जनजागृति समिति ने शासन से गोमांस बंदी के लिए कठोर कार्रवाई करने की मांग की है।
केरल के कम्युनिस्ट मुख्यमंत्री ने भी केंद्र के नए कानून को विरोध करनेवाला राज्य का कानून लाने की घोषणा की। हिन्दू जनजागृति समिति ने राजस्थान उच्च न्यायालय की सूचना के अनुसार ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए देश में गोहत्या करनेवालों को आजीवन कारावास की शिक्षा घोषित करने की मांग की है !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात