फिलीपींस के होटल रिसॉर्ट वर्ल्ड मनीला में गुरुवार को गोलीबारी करने वाले अज्ञात बंदूकधारी ने खुद को उडा लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस घटना में ३४ लोगों की मृत्यु हुई है। कंपनी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कहा, अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गोलीबारी किए जाने की जानकारी के बाद रिसॉर्ट्स वर्ल्ड मनीला वर्तमान में बंद है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने फिलीपींस नेशनल पुलिस (पीएनपी) के महानिदेशक रोनाल्ड डेला रोस के हवाले से बताया, “इस हमले को एक अकेले हमलावर ने अंजाम दिया था। उसने स्वंय को होटल के कमरे में उडा लिया।”
डेला रोज ने रिसॉर्ट वर्ल्ड मनीला में हुई गोलीबारी को आतंकवादी हमला मानने से इनकार करते हुए कहा कि, जिस नकाबपोश हमलावर ने इस घटना को अंजाम दिया, वह कसीने से ग्रीन चिप चुराने का प्रयास कर रहा था। उन्होंने कहा, “यह बताना बहुत जल्दबाजी होगी, जहां तक हमारा मानना है कि, इस गोलीबार में आईएस से जुडे आतंकवादियों का हाथ नहीं है।” उन्होंने कहा कि, संदिग्ध ने कसीनो में प्रवेश कर एलईडी टीवीस्क्रीन पर गोली चला दी और उस कमरे में भी गोलियां चलाई जहां कसीनो चिप रखे हुए थे। उन्होंने बताया कि, संदिग्ध का बैग चिप से भरा हुआ था परंतु उसने अपना बैग घटनास्थल पर छोड दिया। पुलिस प्रमुख ने बताया कि, पुलिस अभी भी इस घटना को अंजाम देने के कारणों का पता लगा रही है। उन्होंने कहा, “हम इस लूट की घटना के तौर पर देख रहे हैं।”
स्त्रोत : जनसत्ता