Menu Close

परात्पर गुरु श्री श्री जयंत बाळाजी आठवलेजी के अमृतमहोत्सव के उपलक्ष्य में सावंतवाडी शहर में ‘हिन्दू एकता फेरी’ !

सुनियोजित ‘हिन्दू एकता फेरी’ के कारण सावंतवाडी (जिला सिंधुदुर्ग) शहर में ‘हिन्दू राष्ट्र’ की स्थापना का प्रक्षेपित हुआ, नवचैतन्य !

सावंतवाडी (महाराष्ट्र) : सनातन धर्म का प्रसार और हिन्दू राष्ट्र की स्थापना ही जिनका जीवनकार्य है, वे सनातन संस्था के संस्थापक परात्पर गुरु श्री श्री जयंत बाळाजी आठवलेजी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में हिन्दू राष्ट्र जागृति अभियान के अंतर्गत सावंतवाडी शहर में वीरश्री एवं शौर्य का जागरण करनेवाली हिन्दू एकता फेरी निकाली गई। इस फेरी में हिन्दू राष्ट्र की स्थापना के विचार से प्रेरित विविध संप्रदाय एवं हिन्दुत्वनिष्ठ, साथ ही सनातन प्रभात नियतकालिक के पाठक, हितचिंतक, सनातन के साधक एवं हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ता आदि ३०० से भी अधिक लोग सम्मिलित हुए थे।

इस अवसर पर ‘हिन्दू राष्ट्र’ के संदर्भ में की गई घोषणाओं से पूरा सावंतवाडी शहर गूंज उठा !

यहां के श्री आत्मेश्‍वर मंदिर के निकट से फेरी का प्रारंभ किया गया। प्रारंभ में सनातन के श्री. राजेंद्र परब ने शंखनाद किया। तत्पश्‍चात कारिवडे, सावंतवाडी के धर्माभिमानी श्री. शरद परब के हाथों धर्मध्वज का पूजन किया गया। उसके प्रश्‍चात फेरी का प्रारंभ होकर खडा बाजार, गांधी चौक, मिलाग्रीस हाईस्कूल, श्री पंचम खेमराज महाविद्यालय, श्रीराम वाचनालय के मार्ग से गवळी तिठा आनेपर फेरी का समापन हुआ।

हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. शरद राऊळ ने सूत्रसंचालन किया। श्री. दैवेश रेडकर ने समापन के समय सभी को परात्पर गुरु श्री श्री जयंत बाळाजी आठवलेजी के कार्य का परिचय करवा दिया।

क्षणचित्र

१. सावंतवाडी वेदपाठशाला के आचार्य श्री. गणेश सांबदीक्षित गुरुजी की पाठशाला में परीक्षा चल रही है; किंतु वे उसमें से भी समय निकालकर फेरी में सम्मिलित हुए !

२. फेरी के मुख्य बाजार में आनेपर लोक कार्यालयों से तथा दुकानों में खडे रहकर फेरी का अवललोकन कर रहे थे !

३. कुडाळ तहसिल के कमळेवीर एवं कवठी के महिलाओं ने फेरी में सामूहिक नृत्यप्रकार ‘फुगडी’ प्रस्तुत की !

४. साधकों ने फेरी में स्वसंरक्षण (लाठी) के प्रात्यक्षिक दर्शाए।

५. एक पुलिसकर्मी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘आप के कार्यक्रम सदैव ही सुनियोजित होते हैं !’

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *