Menu Close

धर्मशिक्षण वर्ग के धर्माभिमानियों ने उत्साहपूर्ण वातावरण में की ‘शौर्य जागरण शिविर’ की सिद्धता

वडगांव शेरी (पुणे) में ‘शौर्य जागरण शिविर’ !

शिविर में मार्गदर्शन करते हुए समिति के श्री. चैतन्य तागडे, रणरागिणी शाखा की श्रीमती राजश्री तिवारी एवं उपस्थित शिविरार्थी

पुणे : परात्पर गुरु श्री श्री जयंत बाळाजी आठवलेजी के अमृतमहोत्सव के उपलक्ष्य में वडगांव शेरी के श्री आईमाता मंदिर में २८ को शौर्य जागरण शिविर संपन्न हुआ। शिविर की पूरी सिद्धता धर्मशिक्षण वर्ग में आनेवाले धर्माभिमानियों ने की।

उस समय हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. चैतन्य तागडे ने ‘शौर्य जागरण’ तथा रणरागिणी शाखा की श्रीमती राजश्री तिवारी ने ‘स्वसंरक्षण प्रशिक्षण की आवश्यकता’ इन विषयों पर मार्गदर्शन किया। इस समय समिति के कार्यकर्ताओं ने स्वसंरक्षण के प्रात्यक्षिक दर्शाए। इस शिविर के लिए ६६ शिविरार्थी उपस्थित थे।

स्वसंरक्षण प्रात्यक्षिक दर्शाते हुए समिति के कार्यकर्ता

वैशिष्ट्यपूर्ण

१. धर्मशिक्षणवर्ग के धर्माभिमानियों ने सभागृह निश्चित करना तथा शिविर के परिसर में संपर्क करना आदि सेवा उत्स्फूर्त रूप से की !

२. शिविर के दिन सभी कार्यकर्ताओं ने मिल कर भावपूर्ण रीति से १ घंटा नामजप किया। तत्पश्चात सभी कार्यकर्ताओं ने समाज के लोगों को भ्रमणभाष से शिविर को उपस्थित रहने के लिए स्मरण करा दिया !

३. शिविर में ‘ब्लॅकबेल्ट’ प्राप्त किए हुए कराटे के एक प्रशिक्षक उनके ८ छात्रोंके साथ प्रात्यक्षिक दर्शाने हेतु उपस्थित थे !

४. एक धर्माभिमानी ने संपूर्ण शिविर के छायाचित्र लेने का दायित्व सम्हाला !

५. शिविर संपन्न होने के पश्चात मंदिर के न्यासी ने बताया कि, ‘आप को कभी भी सभागृह उपलब्ध करा दिया जाएगा !’

६. शिविर के समय श्री अंबामाता के मंदिर में आरती प्रारंभ हुई। उस समय वातावरण चैतन्यदायी हुआ था। शिविर के पश्चात पुजारी ने ‘हिन्दू राष्ट्र स्थापन करने हेतु’ आशीर्वाद दिए !

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *