परात्पर गुरु श्री श्री जयंत बाळाजी आठवलेजी के अमृतमहोत्सव के उपलक्ष्य में ‘हिन्दू राष्ट्र जागृति अभियान’ के अंतर्गत रतननगर (नागपुर) में विविध उपक्रम !
धर्मशिक्षणवर्ग आरंभ करने की मांग
नागपुर : रतननगर के श्री सार्वजनिक हनुमान मंदिर में ३० मई को ‘हिन्दू राष्ट्र जागृति अभियान’ के अंतर्गत विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। इस समय ह.भ.प. विश्वेश्वराव राऊत की वंदनीय उपस्थिती रही। प्रथम मंदिर की स्वछता की गई। तत्पश्चात हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. अतुल अर्वेन्ला ने परात्पर गुरु श्री श्री जयंत बाळाजी आठवलेजी का एकमेवाद्वितीय कार्य के संदर्भ में जानकारी दी। साथ ही सनातन संस्था की श्रीमती सुषमा बत्रा ने ‘साधना तथा हिन्दू राष्ट्र की आवश्यकता’ इस विषय पर मार्गदर्शन किया। उस समय २० धर्माभिमानी उपस्थित थे।
व्याख्यान के पश्चात धर्माभिमानियों ने श्री हनुमान को परात्पर गुरु श्री श्री जयंत बाळाजी आठवलेजी के आयुरारोग्य हेतु तथा हिन्दू राष्ट्र की स्थापना हेतु मन्नत मांगी। इस अवसर पर सनातन की ग्रंथ प्रदर्शनी भी लगाईं गई थी।
क्षणिका : उपस्थित धर्माभिमानियोंद्वारा धर्मशिक्षण वर्ग आरंभ करने की मांग की गई।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात