केरल में बीच सडक पर गाय कांटने का प्रकरण
ज्योतिर्मठ (उत्तराखंड) : द्वारका तथा ज्योतिष पिठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने एक प्रसिद्धीपत्रकद्वारा यह मांग की है कि, ‘केरल में गोहत्या करनेवालों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अंतर्गत कार्रवाई करनी चाहिए। अन्यथा देश में हिंसाचार फ़ैल सकता है !’ साथ ही उन्होंने ऐसा भी कहा कि, ‘सरकार ने इन लोगों को दंड के साथ-साथ समाचारप्रणालों पर प्रक्षेपित होनेवाली घटनाओं पर प्रतिबंध डालना चाहिए।
उन्होंने आगे कहा कि, कांग्रेस ने संबंधितों पर केवल दल से निकाल ने की अपेक्षा उन पर कडी कार्रवाई कर उस संदर्भ में दल की भूमिका प्रस्तुत करनी चाहिए ! आदिगुरु शंकराचार्य का जन्मस्थान केरल है। यहां होनेवाली यह घटना हिन्दुओं के लिए संतापजनक है !
सरकार ने उन पर ऐसी कार्रवाई करनी चाहिए कि, भविष्य में इस प्रकार की कृती करने का साहस कोई भी नहीं करेगा !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात