जलगांव (महाराष्ट्र) : झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में यहां के बेंडाळे चौक पर स्थित उनके स्मारक की स्वच्छता की गई। रणरागिणी शाखा की ओर से कु. रागेश्री देशपांडे ने पूजन किया, तो कु. तेजस्विनी तांबट एवं कु. सोनिका पोळ ने पुष्पमाला समर्पित की। सभी ने झांसी की रानी के जयजयकार की घोषणाएं भी कीं !
इस अवसरपर कु. रागेश्री देशपांडे ने ‘महिलाओं के साथ होनेवाले अत्याचार तथा वीरांगनाओं का शौर्य’ इस विषय पर मार्गदर्शन किया।
धुलिया में भी की गई स्मारक की स्वच्छता !
धुलिया महानगरपालिका के निकट झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के स्मारक की स्वच्छता कर वहां पूजन किया गया।
हिन्दू एकता आंदोलन के श्री. मनोज घोडके ने पुष्पमाला समर्पित कर पूजन किया। इस अवसरपर घोषणाएं कर सभी धर्माभिमानियों से ‘हिन्दू राष्ट्र’ की प्रतिज्ञा करवाई गई। समिति के श्री. पंकज बागुल ने ‘राष्ट्रपुरुषों के स्मारकों के संदर्भ में महानगरपालिकाद्वारा की जानेवाली उपेक्षा’ तथा ‘महिलाओं के लिए स्वसंरक्षण प्रशिक्षण का महत्त्व’ इन विषयों पर जानकारी दी।
इस अवसरपर श्रीमती शीतल सोनजे, कु. तेजस्विनी सोनजे, हिन्दू एकता आंदोलन के श्री. मनोज घोडके, श्री. अजय माळी, बजरंग दल के श्री. गुलाब माळी एवं हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. पंकज बागुल आदिउपस्थित थे।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात