Menu Close

Video : लडकी ने बताई पाकिस्तान की सच्चाई तो भडका ऐंकर

इस्लामाबाद : पाकिस्तानी ऐंकर साहिर लोधी एक क्विज कार्यक्रम को होस्ट करने के दौरान एक प्रतियोगी पर बुरी तरह भडक गए। इस महिला प्रतियोगी ने क्विज में एक सवाल के जवाब में पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना को लेकर टिप्पणी की थी। लडकी ने कहा कि, वह उस देश में रहती हैं जहां महिलाओं की आवाज दबा दी जाती है। उन्होंने कहा, ‘लोग कहते हैं कि, बराबरी का जमाना आ गया है। कहां की बराबरी ? यहां पसंद की शादी करने पर तेजाब फेंक दिया जाता है। यहां थोडे पैसों के लिए ८० साल के बूढे से शादी करनी पडती है।’

लडकी ने कहा, ‘कोई नहीं यह देखने वाला, कोई नहीं यह पूछने वाला कि, किन हाथों सौंप गए तुम दिल से प्यारा पाकिस्तान, कायदे आजम आओ जरा तुम देखो अपना पाकिस्तान। इस मुल्क में कभी औरतों का कत्ल कर दिया जाता है तो कभी उसकी इज्जत से खेला जाता है।’

लडकी के इस बयान पर दर्शकों ने खूब तालियां बजाईं, इसी बीच साहिर ने लडकी को रोका। साहिर ने दर्शकों और लडकी दोनों को फटकार लगाई और उनसे पूछा कि, वे किस बात पर ताली बजा रहे हैं।

साहिर ने गुस्से से भरे लहजे में कहा, ‘हम इस बात पर ताली बजा रहे हैं कि हमने उन्हें ललकारा है। अफसोस की बात है। आपमें से किसकी इतनी हिम्मत है कि, जिसने आपको पाकिस्तान दिया और आप उनको ललकारें। उन्होंने आपको पाकिस्तान दिया और आज आप उन्हें ललकार रहे हैं।’

उन्होंने कहा, ‘पंक्ति नहीं बनाते तो हम नहीं बनाते, कायदे आजम को दोष देंगे हम ? रिश्वत की पहल करते हैं, भाई-भाई का कत्ल करता है तो इसके लिए कायदे आजम को हम दोषी ठहराएंगे ? अपने कुसूर का, गलत बयान, गलत अंदाज का इल्जाम उनपर लगाएंगे, हम इतने अहसानफरामोश हैं। सोच कर ताली बजाइए ।’

स्रोत : नवभारत टाइम्स

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *