ब्रिटेन के मैनचेस्टर में हुए आत्मघाती बम आक्रमण के बाद ऑस्ट्रेलिया में एक करियर प्रदर्शनी से कुछ मुस्लिम विद्यालयीन छात्राआें ने हिजाब पहना था इसलिए उन्हें बाहर निकाल दिया गया क्योंकि इससे वहां उपस्थित अन्य लोगों को डर लग रहा था !
ये छात्राएं पिछले सप्ताह पर्थ कन्वेंशन एंड एग्जिबीशन सेंटर (पीसीईसी) में आयोजित करियर एक्सपो में हिस्सा ले रही थीं। इससे कुछ ही दिन पहले मैनचेस्टर में आतंकी हमला हुआ था जिसमें २२ लोग मारे गए थे और दर्जनों घायल हुए थे।
डर के कारण निकाला गया बाहर
एक ऑनलाइन अखबार के अनुसार कुछ लोगों ने शिकायत की थी कि मैनचेस्टर में जो हुआ उसके कारण विद्यालयीन बच्चों के हिजाब से, एक्सपो मे आए लोग असहज महसूस कर रहे थे इसलिए वहां उपस्थित प्रदर्शनी के आयोजकों के कर्मचारियों ने उन बच्चों को वहां से बाहर निकाल दिया।
एक छात्रा की मां ने कहा कि पिछले हफ्ते उनकी १६ साल की बेटी एक्सपो में घूमने गई थी जब उसे और उसके दोस्तों को उनके एक शिक्षक ने कहा कि उन्हें उनका दोपहर का भोजन पैक कर वहां से जाना होगा।
स्त्रोत : आज तक