हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से बालसंस्कार शिविर
नागपुर : नवेगाव के श्री गंगादेवी देवस्थान में बालसंस्कार शिविर का आयोजन किया गया था। शिविर में हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. अतुल अर्वेन्ला ने बालसंस्कार, बचपन में ही साधना आरंभ करने एवं क्रांतिकारकों ने राष्ट्र के लिए किए प्राणार्पण का महत्त्व विशद किया।
इस अवसर पर श्रावणबाळ, छत्रपति शिवाजी महाराज, भक्त प्रल्हाद तथा भगतसिंह की कथाएं भी सुनाई गर्इं। २१ छात्रों ने इसका लाभ उठाया। शिविर से पूर्व बाल शिविरार्थी एवं धर्माभिमानियों ने मिलकर मंदिर स्वच्छता की।
क्षणिका
१. श्री. दिवाणगुरुजी ने उत्स्फूर्तता से सहयोग किया।
२. श्री अर्वेन्ला ने कहा कि, वे शिविर के उपरांत घर वापिस आते समय गुरुजी के आग्रह से महाप्रसाद के लिए रुके, तो थोडे समय के लिए तूफान आया। यदि महाप्रसाद के लिए नहीं रुका होता, तो मैं तूफान में फंस जाता !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात