परात्पर गुरु श्री श्री जयंत बाळाजी आठवलेजी का अमृतमहोत्सव एवं महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष्य में ‘हिन्दू एकता फेरी’ !
जलगांव : परात्पर गुरु श्री श्री जयंत बाळाजी आठवलेजी का अमृतमहोत्सव एवं महाराणा प्रताप जयंती इन शुभयोगों के अवसर पर २९ मई को यहां के चोपडा में ‘हिन्दू एकता फेरी’ संपन्न हुई। इस माध्यम से ७०० से भी अधिक संघटित हिन्दुओंद्वारा की गई ‘हिन्दू राष्ट्र स्थापना’ की गर्जना से पूरा परिसर गूंज उठा !
मेघुराया चौक में सायं समय ६ बजे धर्माभिमानी श्री. शाम परदेशी ने धर्मध्वज का पूजन किया। इस अवसर पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा का पूजन भी किया गया। श्री. रवींद्र महाराज ने पौरोहित्य एवं श्री. अलोक महाराज ने शंखनाद किया। राजपूत समाज एवं हिन्दू जनजागृति समिति ने फेरी का आयोजन किया था।
फेरी के मार्ग से जाते समय चौक चौक में तलवारबाजी का प्रात्यक्षिक देख कर उपस्थितों में वीरता जागृत हुई। पगडी परिधान की गई महिलाएं एवं युवतियों के लेझीम पथक के माध्यम से रणरागिणियों की वीरश्री का आविष्कार हुआ। अतः फेरी देखनेवालों ने स्वयंस्फूर्ति से घोषणाएं दीं। कुछ लोगों ने फेरी का चित्रीकरण भी किया। धर्माभिमानी श्री. प्रवीण जैन एवं श्री. शाम परदेशी ने गोलियां एवं पेयजल का नियोजन किया था। फेरी समाप्ति पर हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. सुधाकर चौधरी ने मार्गदर्शन भी किया।
सहयोग : फेरी के लिए पुलिसकर्मियों ने तत्परता से अनुमति दी तथा हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ताओं पर विश्वास होने से फेरी के समय पुलिस व्यवस्था भी अल्प थी।
उपस्थित मान्यवर : ह.भ.प. प्रसाद महाराज, विश्व हिन्दू परिषद के श्री. दलाल सर, जैन समाज के श्री. प्रवीण जैन एवं श्री. युवराज राजपूत
फेरी में सम्मिलित संघटन : महाराणा प्रताप नवयुवक मित्र मंडल, अलकरी राजपूत समाज मंडल, हिन्दू जनजागृति समिति एवं सनातन संस्था
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात