Menu Close

पारपत्र (पासपोर्ट) वितरण के लिए राष्ट्रध्वज के चित्रवाले डाक लिफाफों का उपयोग रोककर राष्ट्रध्वज का अपमान रोकें !

  • राष्ट्रध्वज का अपमान करनेवाले ऐसे शासकीय कार्यालय क्या कभी नागरिकों में राष्ट्राभिमान जागृत कर सकेंगे ?
  • इस पद्धति से राष्ट्रध्वज का अपमान करनेवालों पर कठोर कार्यवाही होनी चाहिए !

मुंबई : नया पारपत्र नागरिकों तक पहुंचाने हेतु राष्ट्रध्वज के चित्रवाले डाक लिफाफे का उपयोग किया जा रहा है । ऐसे डाक लिफाफों का उपयोग रोककर राष्ट्रध्वज का अपमान त्वरित रोका जाए, ऐसी मांग हिन्दू जनजागृति समिति ने पारपत्र व डाक विभाग को पत्र भेजकर की है । राष्ट्रीय ध्वजसंहिता के अनुसार राष्ट्रध्वज का व्यावसायिक उपयोग, लेन-देन करने के लिए, कुछ लपेटने के लिए तथा अपमान हो, ऐसी पद्धति से राष्ट्रध्वज का उपयोग न किया जाए । ‘तब भी ध्यान में आया है कि राष्ट्रध्वज का इस प्रकार अनुचित उपयोग किया गया है’, ऐसा समिति द्वारा लिखे गए पत्र में कहा गया है ।

राष्ट्राभिमानी नागरिक आगे दिए संपर्क पर विरोध प्रविष्ट कर रहे हैं ।

भारतीय पारपत्र कार्यालय
दू.क्र. : १८००-२५८-१८००
इमेल : [email protected]

भारतीय डाक विभाग
दू.क्र. : १८००-४२५-२४४०
इमेल : [email protected], [email protected]

निषेध वैधानिक मार्ग से करें ।

निषेध का मुख्य उद्देश्य उनमें वैचारिक परिवर्तन करना है । इसलिए निषेध सैद्धांतिक सूत्रों के आधार पर वैचारिक स्तर पर करें ! भूल करनेवाले व्यक्ति को उसकी गलती बताकर उचित मार्ग पर लाना, ऐसा व्यापक दृष्टिकोण निषेध व्यक्त करने में हो ! – संपादक

संदर्भ : सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *